Saturday, January 18, 2025
spot_img
Homeस्वास्थ्यWorld Mental Health Day : मानसिक रोगों को पहचानें, इनका उपचार संभव...

World Mental Health Day : मानसिक रोगों को पहचानें, इनका उपचार संभव : सीएमओ

Firozabad news : जन जागरूकता रैली और स्वास्थ्य शिविर का होगा आयोजन, बैनर और पोस्टर के माध्यम से मानसिक विकारों के प्रति लोगों की भ्रांतियों को किया जाएगा दूर

दिल्ली दर्पण टीवी ब्यूरो 

फिरोजाबाद । प्रति वर्ष 10 अक्टूबर को “विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस” के रूप में मनाया जाता है। इस दिवस पर मानसिक रोगों के प्रति लोगों को संपूर्ण जानकारी प्राप्त कराने के साथ ही जागरूक भी किया जाता है। आम जनमानस को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किए जाने के लिए विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस को मेक मेंटल हेल्थ एंड वैल बीइंग फॉर ऑल अ ग्लोबल प्रायोरिटी थीम के तहत मनाया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डीके प्रेमी ने बताया कि भागदौड़ भरी जिंदगी में शरीर की थकान एक आम बात है। कभी-कभी थकान की वजह से हम किसी भी शारीरिक बीमारी का शिकार बन जाते हैं। शरीर से संबंधित बीमारी सभी को नजर आती हैं और पीड़ित को इसके बारे में पता होता है कि वह बीमार है और उसे इलाज की जरूरत है लेकिन मानसिक बीमारी या मानसिक रूप से अस्वस्थ होने पर कभी-कभी उस व्यक्ति को भी पता नहीं चलता जो खुद इस बीमारी से जूझ रहा होता है। ऐसे में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता बेहद जरूरी है लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील और जागरूक करने के उद्देश्य से ही विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने बताया विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जागरूकता शिविर का आयोजन जिला स्तरीय चिकित्सालय एवं जनपद के अंतर्गत संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में किया जाएगा। जिसमें जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा शिविर का उद्घाटन किया जाएगा।
डीसीपीएम रवि कुमार ने कहा कि समुदाय स्तर पर लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि समुदाय स्तर पर यह जागरूकता गतिविधियां होंगी, जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मानसिक स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया जाएगा, जन जागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा तथा पोस्टर बैनर इत्यादि से गांव व मोहल्ला स्तर तक लोगों को मानसिक रोगों के प्रति जागरूक किया जाएगा। विभिन्न स्थानों पर काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, सभी कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा ग्रीन रिबन पहनकर मानसिक स्वास्थ्य के प्रति संवेदना प्रकट की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments