Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeराज्यAindrila Sharma News : एक्ट्रेस एंड्रीला शर्मा को आया कार्डियक अरेस्ट, वेंटिलेटर...

Aindrila Sharma News : एक्ट्रेस एंड्रीला शर्मा को आया कार्डियक अरेस्ट, वेंटिलेटर पर की गईं शिफ्ट


दिल्ली दर्पण टीवी ब्यूरो 

मशहूर बंगाली एक्ट्रेस एंड्रीला शर्मा (Aindrila Sharma) को कई कार्डियक अरेस्ट (Multiple Cardiac Arrests) आए हैं। उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। डॉक्टरों के मुताबिक एंड्रीला को कई बार सीपीआर देना पड़ा, उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। आपको बता दें कि इससे पहले एक्ट्रेस को एक नवंबर को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, तब उनको ब्रेन स्ट्रोक आया था और सर्जरी करनी पड़ी थी।

Anandabazar.com के मुताबिक एक्ट्रेस एंड्रीला की नई सिटी स्कैन रिपोर्ट में उनके दिमाग में कई जगह ब्लड क्लॉट (खून के थक्के) मिले हैं। यह क्लॉट उस जगह नहीं हैं, जहां पहले सर्जरी हुई थी। ऐसे में डॉक्टरों की चिंता बढ़ गई है। डॉक्टर इस खून के थक्के को खत्म करने के लिए तमाम दवाइयां और इंजेक्शन दे रहे हैं, लेकिन इन्फेक्शन खतरनाक होता जा रहा है।

ब्वॉयफ्रेंड ने लिखा- चमत्कार के लिए प्रार्थना कीजिये
एंड्रीला शर्मा (Aindrila Sharma) के बॉयफ्रेंड और एक्टर साब्यसाची चौधरी ने सोशल मीडिया पर फैंस से दुआएं करने को कहा है।

साब्यसाची चौधरी ने लिखा, ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे यह सब लिखना पड़ेगा, लेकिन अब वह दिन आ गया है। आप सब एंड्रिला के लिए दुआएं करें, चमत्कार के लिए प्रार्थना करें…वह अपनी पूरी ताकत से लड़ रही है, लेकिन…’।

साब्यसाची की इस पोस्ट पर तमाम सेलिब्रिटीज ने टिप्पणी की और एंड्रेला के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। इसमें प्ररमब्रत चटर्जी, जीतू कमल पौशाली बनर्जी, आनिंद्या चटर्जी, सुदिप्ता चक्रवर्ती और गौरव राय चौधरी शामिल हैं।

कैंसर को हरा चुकी हैं एंड्रीला

आपको बता दें कि एंड्रीला शर्मा (Aindrila Sharma) पहले कैंसर को हरा चुकी हैं। उन्हें इसी महीने की शुरुआत में ब्रेन स्ट्रोक आया था। एंड्रिला ने अपने करियर की शुरुआत ‘झूमर’ सीरियल से की थी बाद में कई सीरियल में काम किया और नाम कमाया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments