Sunday, December 29, 2024
spot_img
Homeअन्यBharat Yatra reached Jaunpur : ठगी पीड़ित परिवार ने प्रदर्शन कर डीएम...

Bharat Yatra reached Jaunpur : ठगी पीड़ित परिवार ने प्रदर्शन कर डीएम को सौंपा ज्ञापन 

बड्स एक्ट लागू कर निवशकों का भुगतान कराने और ठगी कंपनियों पर कार्रवाई की मांग की 

दिल्ली दर्पण टीवी ब्यूरो 

ठगी पीड़ित परिवार ने मिशन भुगतान भारत यात्रा सत्याग्रह के माध्यम से अनियमित जमा योजना पाबंदी कानून BUDS ACT  व उत्तर प्रदेश के( वित्तीय अधिष्ठानों ) में  जमाकर्ताओं के हित संरक्षण अधिनियम 2016 की अनुपालन सुनिश्चित करवाने और जनपद में लाखों निवासियों को ठगने वाली कंपनीज सोसाइटीज के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराने व पीड़ितों का धन वापस दिलाने  के लिए उत्तर प्रदेश के जौनपुर में न केवल प्रदर्शन किया बल्कि डीएम को ज्ञापन भी सौंपा। 


 डीएम को दिए ज्ञापन के माध्यम से निवेशकों ने कहा है कि उनके संज्ञान में लाना है कि विषयांकित कानूनों की अनु पालना सुनिश्चित करवाने और जन साधारण को जागरूक करने के लिए गत 25 अगस्त 2022 से दिनांक 15 नवंबर 2022 तक लगातार सत्याग्रह चल रहा है। सत्याग्रह यात्रा की इस कड़ी में  सोमवार को मिशन भुगतान भारत यात्रा जौनपुर आई है। आ[से अनुरोध है कि अनियमित जमा योजना पाबंदी कानून 2019 उत्तर प्रदेश के जमाकर्ताओं के हित संरक्षण अधिनियम 2016 के अंतर्गत नियुक्त सक्षम भुगतान अधिकारी की पद नाम पटटिका अपने जिला कार्यालय पर लगवाएं ताकि जनपद के लाखों ठगी पीड़ित भुगतान के अपने अपने दावे सक्षम अधिकारी  को प्रस्तुत कर अपनी जमा राशि को 180 कार्य दिवस में प्राप्त कर सकें।

साईं प्रकाश प्रॉपर्टीज डेवलपमेंट लिमिटेड अनंत निधि क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड एराइज ग्रुप ऑफ कंपनी सहारा इंडिया श्री राम रियल स्टेट एंड बिजनेस सॉल्यूशंस लिमिटेड अलकेमिस्ट,केएमजे जेएमके जेएसके यूनाइटेड इंडिया अनी बुलियन इंडस वेयर समृद्ध जीवन  पीसीएल इंडिया के बी सी एल कर्मभूमि साइन सिटी बाइक बोट साईं प्रसाद कैमुना आदर्श ट्रिनिटी किसान एग्रो टोगो रिटेल मार्केटिंग लिमिटेड जैसी ठग कंपनीज व सोसाइटीज के खिलाफ Buds Act 2019 व U P P i D Act 2016 के अंतर्गत धोखाधड़ी एवं ठगी गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज करवाकर समस्त ठगों को जेल भिजवाए ताकि जौनपुर जैसा पावन पवित्र जनपद ठग मुक्त हो सके।  ठग कंपनीज व सोसाइटी प्रलोभन व झांसे मे आकर जनपद निवासी अपनी मेहनत की कमाई को डूबने से बच सकें इसके लिए जनपद के सरकारी कार्यालयों में Buds Act व upp id act के बैनर व होर्डिंग लगवाएं ताकि जनता ठगो से सावधान रहें और संबंधित विभाग व अधिकारी पीड़ितों व जनता की शिकायत पर त्वरित कानूनी कार्रवाई कर सकें। 
जनपद  के समस्त थाना अध्यक्षों को निर्देश दें कि वह ठगों के विरुद्ध आने वाली शिकायतों पर अभिलंब अभियोग पंजीकृत करें Buds Act 2019 के अंतर्गत नामित विशेष न्यायालय वरिष्ठ जिला एवं सत्र न्यायाधीश की कोर्ट में अभियोग पत्र दाखिल कर पीड़ितों को न्याय दिलाएं अति कृपा होगी। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments