Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeMCD ELECTIONDelhi MCD election : केशव पुरम में विकास गोयल के पक्ष में उपमुख्यमंत्री...

Delhi MCD election : केशव पुरम में विकास गोयल के पक्ष में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया किया चुनाव प्रचार 

कहा-दिल्ली के विकास के लिए केजरीवाल के विधायक के साथ पार्षद भी जरूरी, आम आदमी पार्टी से विधायक राजेश गुप्ता के लिए भी प्रतिष्ठा का विषय बना हुआ है यह चुनाव 

दिल्ली दर्पण टीवी ब्यूरो 

दिल्ली नगर निगम चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ लिया है। अब चुनावी सभाओं का दौर शुरू हो गया है। वीरवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी के गढ़ कहे जाने वाले केशव पुरम इलाके में भी दमदार दस्तक दी। स्थानीय विधायक राजेश गुप्ता के साथ चुनावी सभा में पहुंचे मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली के विकास के लिए विधायक केजरीवाल का हो तो पार्षद भी केजरीवाल का होना क्यों जरूरी है। मनीष सिसोदिया यह चुनावी सभा आम आदमी प्रत्याशी विकास गोयल के समर्थन में कर रहे थे। चुनावी सभा में जिस  तरह से मनीष सिसोदिया ने लोगों में आम आदमी पार्टी के प्रति जोश भरा उससे स्थानीय विधायक राजेश गुप्ता समेत तमाम कार्यकर्ता उत्साहित नजर आ रहे थे। 

आम आदमी पार्टी सरकार की उपलब्धि गिनाते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली को यदि विश्वस्तरीय शहर बनाना है तो दिल्ली की तरह ही एमसीडी में भी केजरीवाल की सरकार होनी चाहिए।  केशव पुरम इलाका बीजेपी का गढ़ कहा जाता है पर विगत विधान सभा चुनाव में यहाँ पर बीजेपी को पटखनी देखर राजेश गुप्ता आम आदमी पार्टी से विधायक बने थे। 

इस अवसर पर जा जनता से अपील करते हुए राजेश गुप्ता ने कहा जो विश्वाश आपने केजरीवाल में दिखाया है उसे हमने कायम रखा हिअ। दिल्ली सरकार के अधिकार क्षेत्र में जो काम थे वे हमने मुस्तैदी से किये लेकिन बीजेपी के 15 साल के राज में निगम ने केवल भ्र्ष्टाचार ही किया। केशव पुरम क्षेत्र में साफ़ सफाई आवारा पशुओं से लोग बहुत दुखी हैं। उन्होंने अपनी अपने चुटीले अंदाज में बीजेपी पर तंज भी कसे।  


दरअसल केशव पुरम क्षेत्र में आम आदमी पार्टी को जितवाकर न केवल विकास गोयल को अपने को साबित करना है बल्कि केजरीवाल सरकार के लिए भी यह जीत प्रतिष्ठा का विषय बा बना हुआ है। केशव पुरम में मुकाबला आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के साथ ही विधायक राजेश गुप्ता और बीजेपी से  पार्षद रहे योगेश वर्मा के बीच भी माना जा रहा है। देखने की बात यह है कि यह चुनाव यह भी तय कर देगा की यहाँ विधायक ने ज्यादा काम किया है या फिर बीजेपी के पार्षद ने। यही वजह है कि विधायक भी लोगों को यह समझा रहे हैं कि केजरीवाल का विधायक है तो पार्षद भी केजरीवाल का ही होना चाहिए ताकि क्षेत्र में काम ज्यादा तेज़ी और ताकत के साथ हो कराये जा सका।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments