कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के महामंत्री आशीष ग्रोवर ने बयान जारी कर अग्निकांड से प्रभावित व्यापारियों साथ खड़े होने का किया वादा
दिल्ली दर्पण टीवी ब्यूरो
दिल्ली के भागीरथ पैलेस में शुक्रवार रात को हुए अग्निकांड पर कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विपिन आहूजा एवं प्रदेश महामंत्री आशीष ग्रोवर ने दुख जताया है। अग्निकांड को लेकर इन नेताओं ने कहा है कि इस संकट की घड़ी में दिल्ली के सभी व्यापारी आग से पीड़ित व्यापारियों के साथ मजबूती से खड़े हैं। साथ ही पीड़ित व्यापारियों को हर संभव सहायता देने से भी पीछे नहीं हटेंगे ।
दरअसल आशीष ग्रोवर भागीरथ पैलेस में ही स्थित दवा बाज़ार की दिल्ली ड्रग ट्रेडर्स एसोसिएशन के महामंत्री भी हैं। आशीष ग्रोवर शुक्रवार को आग की खबर मिलते ही घटनास्थल पर सबसे पहले पहुँचने वाले लोगों में से एक थे। उन्होंने कहा है कि उन्होंने खुद अपनी आँखों से जलती दुकानों का मंजर देखा है। इस अग्निकांड से न केवल वह बल्कि दिल्ली के सभी व्यापारी बेहद व्यथित और ग़मगीन हैं। श्री ग्रोवर ने कहा कि इस अग्निकांड से कितनी दुकानें प्रभावित हुई हैं उसका अंदाज़ा लगाना मुश्किल है। उनका कहना था कि जिस तरह की आग का स्वरूप था उसको देखते हुए लगभग 250 दुकानों के आग से प्रभावित होने की आशंका है । उनके अनुसार इस अग्निकांड से नुकसान का आकलन भी मुश्किल है। आशीष ग्रोवर ने कहा कि एक बार स्थिति संभालने के बाद कैट दिल्ली इलेक्ट्रिकल ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय शर्मा से राय मशवरा कर इस क्षेत्र की सभी व्यापारी एसोसिएशनों की एक मीटिंग बुलाई जाएगी और प्रभावित व्यापारियों की मदद करने के विभिन्न स्वरूपों पर चर्चा होगी। व्यापारियों को दिल्ली सरकार, केंद्र सरकार आदि से समुचित सहायता दिलाने में कैट पूरी ताक़त लगा देगा । श्री ग्रोवर ने कहा की कैट का यह संकल्प है कि धन के अभाव में किसी व्यापारी को टूटने नहीं देंगे । श्री ग्रोवर ने आग के तांडव पर दिल्ली फायर सर्विस तथा दिल्ली पुलिस की कर्मठता की प्रशंसा की है