Tuesday, March 18, 2025
spot_img
Homeदिल्ली NCRJNU : दो छात्र गुटों के बीच हुई मारपीट, बाहरी लोगों की...

JNU : दो छात्र गुटों के बीच हुई मारपीट, बाहरी लोगों की एंट्री के बाद बवाल

दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट की खबर है। ताप्ती हॉस्टल में रहने वाले छात्र का दूसरे हॉस्टल के छात्र से हुआ विवाद

 दिल्ली दर्पण टीवी ब्यूरो  
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) परिसर में विद्यार्थियों के दो समूहों के बीच बृहस्पतिवार को झगड़ा हो गया। इस घटना में दो विद्यार्थी जख्मी हो गए। सोशल मीडिया पर सामने आए कुछ वीडियो में दिख रहा है कि कुछ छात्र डंडे लेकर परिसर में भाग रहे हैं।

विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दो छात्रों के बीच निजी मामले को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उनके दोस्त उसमें शामिल हो गए। लड़ाई के दौरान, दो विद्यार्थी मामूली रूप से घायल हो गए।

उन्होंने कहा, “ हमें इस मामले में अब तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है। लड़ाई दो छात्रों के बीच थी और इसमें कोई राजनीतिक समूह शामिल नहीं है। यह दोनों का निजी विवाद है।”

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments