Wednesday, January 15, 2025
spot_img
HomeराजनीतिKhatauli Assembly Seat : निर्दलीय उम्मीदवार ठाकुर प्रदीप कुमार राजपूत के लिए...

Khatauli Assembly Seat : निर्दलीय उम्मीदवार ठाकुर प्रदीप कुमार राजपूत के लिए प्रचार करेंगे बिजनौर के रवा राजपूत 

रवा राजपूत सभा की मासिक बैठक में लिया गया निर्णय

खतौली के स्वजातीय बंधुओं के निकलाबी निर्णय का पूरा समर्थन : शिव कुमार राजपूत 

पवन राजपूत 

कमालपुर/मंडावर(बिजनौर) । उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर के रवा राजपूत समाज के लोग खतौली विधानसभा सीट पर स्वजातीय प्रदीप ठाकुर के बीजेपी के खिलाफ जाकर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनावी ताल ठोकने का समर्थन कर रहे हैं। बाकायदा ये लोग प्रदीप ठाकुर के चुनाव प्रचार में भाग लेने खतौली जा रहे हैं। यह निर्णय ब्लॉक मोहम्मदपुर देवमल के अंतर्गत ग्राम कमालपुर में हुई रवा राजपूत सभा की मासिक बैठक में लिए गया। दरअसल कमालपुर के रहने वाले किसान मजदूर संगठन (ठाकुर पूरन सिंह) के जिलाध्यक्ष  ठाकुर नौबहार सिंह गहलोत  के निवास स्थान पर रवा राजपूत सभा जनपद बिजनौर की मासिक बैठक रखी गई थी।  बैठक में सामाजिक कुरीतियों के निस्तारण एवं समाज को संगठित करने और विचार किया गया। साथ ही सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि खतौली विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार ठाकुर प्रदीप कुमार राजपूत के समर्थन में चुनाव प्रचार किया जाएगा। 

सभा को संबोधित करते हुए रवा राजपूत सभा के जिलाध्यक्ष शिव कुमार राजपूत ने कहा खतौली विधान सभा सीट से स्वजातीय बंधुओं ने ठाकुर प्रदीप कुमार राजपूत को निर्दलीय उम्मीदवार उतारकर इंकलाबी निर्णय लिया है, जिसका रवा राजपूत सभा जनपद बिजनौर पूर्ण समर्थन करती है।

ठाकुर नौबहार सिंह गहलोत ने सामाजिक बुराइयों पर चर्चा करते हुए कहा कि हमारा समाज शिक्षा में अग्रणी माना जाता है जो  थोड़ी बहुत बुराइयां हैं, वह धीरे-धीरे दूर कर ली जाएंगी। आज जरूरत है समाज को संगठित करने और अपनी राजनीतिक स्तर पर मजबूत पहचान बनाने की है। बैठक की अध्यक्षता शिव कुमार राजपूत अध्यक्ष रवा राजपूत सभा जनपद बिजनौर एवं संचालन श्रवण कुमार महासचिव रवा राजपूत सभा ने किया। बैठक को समाप्ति की ओर ले जाते हुए शिवकुमार राजपूत ने नौबहार सिंह गहलोत के द्वारा बैठक की सुंदर व्यवस्था एवं दूरदराज से आए सजातीय बंधुओं का आभार व्यक्त किया।
बैठक में यशपाल सिंह राजपूत, रामकुमार, रोहताश सिंह, दिनेश कुमार, वीर सिंह, विकास कुमार, पवन कुमार, भूदेव सिंह, रमेश सिंह, दिनेश कुमार, भूपेंद्र राजपूत, ठाकुर विपिन राजपूत, गौरव राजपूत, घनश्याम सिंह अधिवक्ताओं ने भी अपने विचार रखे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments