Nitish Kumar Said Tejashwi Yadav Will Lead Mahagathbandhan: बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यू के नेता नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) 2025 में महागठबंधन (Mahagathbandhan) का नेतृत्व करेंगे। बिहार में महागठबंधन विधायक दल की बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि न तो मुझे प्रधानमंत्री बनना है और न ही मैं मुख्यमंत्री बनना चाहता हूं। उनका एकमात्र लक्ष्य भाजपा (BJP) को हराना है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि 2025 में महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव ही होंगे। मंगलवार को शुरू हुए विधानसभा के शीतकालीन सत्र से ठीक पहले सीएम नीतीश कुमार ने हुई बैठक में यह बात कही। इस बैठक में महागठबंधन के सभी सातों दलों के नेता मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने कहा- 2024 में भाजपा को हटाना है लक्ष्य
सीएम ने बताया कि वह अगले चुनाव में महागठबंधन के नेता नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा, “2024 में भाजपा (BJP) को हटाना है और 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के नेतृत्व के लिए तेजस्वी यादव को आगे करना है।” मुख्यमंत्री ने कहा कि आगे तेजस्वी यादव ही गठबंधन के लिए काम करेंगे। वह जो करेंगे अच्छा करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोग आपस में लड़ाते हैं, लेकिन हमें लड़ना नहीं है। इससे बचना है।
तेजस्वी यादव बोले- हमारी लड़ाई संघ की विचारधारा से है
इससे पहले सोमवार को नालंदा में एक कार्यक्रम के दौरान बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, आने वाले दिनों में राजनीतिक लड़ाई ”नागपुर (Nagpur) और नालंदा (Nalanda) के बीच” होगी। कहा कि नागपुर आरएसएस (RSS) का मुख्यालय है और नालंदा प्राचीन शिक्षा का एक बड़ा केंद्र है। उन्होंने कहा, “हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि नालंदा वह भूमि रही है जहां विश्व का पहला विश्वविद्यालय (University) अस्तित्व में आया। आने वाले दिनों में राजनीतिक लड़ाई नालंदा और नागपुर के बीच होगी। आप सभी जानते हैं कि कैसे नागपुर वाले समाज में तनाव पैदा करने की कोशिश करते हैं, एक समुदाय को दूसरे समुदाय के खिलाफ खड़ा करते हैं।’’ कहा कि हमारी लड़ाई संघ की विचारधारा से है।
आरजेडी नेता ने कहा- कुछ लोग बिहार से नफरत करते हैं
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता ने बिना किसी का नाम लिये कहा, “हमारे मुख्यमंत्री बिहार के लिए विशेष श्रेणी के दर्जे की मांग करते रहे। हम मांग को दोहराते रहे। लेकिन हमें कुछ नहीं मिला। कुछ लोग बिहार से नफरत करने लगते हैं। वे नहीं चाहते हैं कि बिहार का विकास हो।”
महागठबंधन की बैठक पर राष्ट्रीय जनता दल के नेता ऋषि कुमार ने कहा, “हमने अपनी राजनीतिक रणनीति पर बैठक की थी। उन्होंने (नीतीश कुमार) कहा कि वह आने वाले समय में सीएम नहीं बनना चाहते हैं। ऐसे में दूसरे नंबर के नेता हैं तेजस्वी यादव। अगर सीएम पद पर नहीं बने रहना चाहते हैं तो दूसरे मेन इन कमांड उनकी जगह लेंगे।”