निर्माण उद्योग बचाव मोर्चा के मुख्य संरक्षक हर्ष बंसल, संयोजक सतीश गर्ग और सह संयोजक अनिल यादव के नेतृत्व में कई संगठनों के प्रतिनिधियों ने भूपेंद्र यादव को दिल्ली एनसीआर में निर्माण प्रतिबंध से जुडी विभिन्न समस्याओं से कराया अवगत, केंद्रीय मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को किया समाधान के प्रति आश्वस्त
दिल्ली दर्पण टीवी ब्यूरो
नई दिल्ली। दिल्ली की विभिन्न समस्याओं को लेकर निर्माण उद्योग बचाव मोर्चा के मुख्य संरक्षक हर्ष बंसल, संयोजक सतीश गर्ग और सह संयोजक अनिल यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव से मुलाकात की। इस मुलाकात में इस प्रतिनिधिमंडल ने भूपेंद्र यादव को दिल्ली एनसीआर में हो रही निर्माण प्रतिबंध से जुडी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। इन नेताओं का कहना था कि एनसीआर में बेरोजगारी, लगातार श्रमिकों का पलायन, निर्माण बंद के चलते सरकारी राजस्व का नुकसान हो रहा है।
इन नेताओं की बात सुनकर भूपेंद्र यादव ने आश्वासन दिया है कि इन समस्याओं को आने वाले समय में जल्द ही दूर किया जाएगा। साथ ही सुगम एवं सबके हितों को देखते हुए एक सही रास्ता निकाला जाएगा। उनका कहना था कि इससे दिल्ली के अंदर का वातावरण अच्छा होगा और बंद से छुटकारा भी मिलेगा। इस बैठक में भूपेंद्र यादव के अलावा सीएक्यूएम के चेयरमैन एम.एम. कुट्टी समेत अन्य कई अधिकारी मौजूद थे।
प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से भारतीय मजदूर संघ के महामंत्री डॉ. दीपेंद्र चहर, क्रेडाई के चेयरमैन मनोज गौड़, वायस चेयरमैन मनीष गुप्ता, यूनिटी ग्रुप के डायरेक्टर नरेश गौड़, सीआईआई से रचना जिंदल, सीग्नेचर ग्लोबल प्रोजेक्ट से ललित अग्रवाल, दिल्ली मार्बल एसोसिएशन के प्रधान प्रवीण गोयल, दिल्ली प्लाईवुड एसोसिएशन के महामंत्री विशु गुप्ता, दिल्ली लोहा व्यापार एसोसिएशन के प्रसिडेंट राजेंद्र गर्ग, सटरिंग एसोसिएशन से वैष्णव चड्ढा आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।