Friday, November 8, 2024
spot_img
Homeराज्य Tribute Program : मुलताई  पहुंचे किसान नेता

 Tribute Program : मुलताई  पहुंचे किसान नेता

 परमंडल में सुबह शहीद किसान स्तंभ, शहीद मनोज चौरे प्रतिमा पर  एवं  मुलतापी में किसान स्तंभ पर होगा श्रद्धांजलि कार्यक्रम, मुलतापी घोषणा पत्र किया जाएगा जारी 

दिल्ली दर्पण टीवी ब्यूरो 
किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष, पूर्व विधायक डॉ सुनीलम ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि 12 जनवरी को 25वां शहीद किसान स्मृति सम्मेलन एवं 301वीं किसान महापंचायत का कार्यक्रम किसान संघर्ष समिति के  वरिष्ठ किसान नेता प्रेमचंद मालवीय की अध्यक्षता में किया जाएगा। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाग लेने संयुक्त किसान मोर्चा के नेता राकेश टिकैत सहित प्रदेश के किसान संगठनों के प्रतिनिधि मुलतापी पहुंच चुके हैं। 11 जनवरी को शाम 7 बजे किसान संघर्ष समिति कार्यालय से बस स्टैंड स्थित, किसान स्तंभ पर मशाल जुलूस के बाद पुष्पांजलि का कार्यक्रम आयोजित किया गया।


डॉ सुनीलम ने बताया कि मशाल जुलूस के बाद राकेश टिकैत  ग्राम परमंडल में शहीद जवान मनोज चौरे के पिता एवं किसान संघर्ष समिति के संस्थापक सदस्य रामदयाल चौरे के निवास पर रात्रि भोजन और  विश्राम करेंगे।

मुलतापी किसान आंदोलन पर पुलिस गोलीचालन की 25 वीं

बरसी पर  12 जनवरी को  सुबह 9 बजे परमंडल में शहीद किसान स्तंभ एवं शहीद मनोज चौरे की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के पश्चात सुबह 10 बजे परमंडल से मुलतापी तक मोटर साइकिल रैली होगी।
 मुलतापी में सुबह 10:30 बजे किसान स्तंभ,बस स्टैंड  पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम , 11 बजे ताप्ती जी के दर्शन एवं गुरूद्वारा में अरदास के कार्यक्रम में राकेश टिकैत शामिल होंगे।
 दोपहर 12 बजे से पारेगांव रोड स्थित, ताप्ती लॉन में 25 वां शहीद किसान स्मृति सम्मेलन के कार्यक्रम शुरू होगा।
    सम्मेलन स्थल पर 2 बजे राकेश टिकैत प्रेसवार्ता करेंगे तथा 3 बजे सम्मेलन को संबोधित करने के बाद 4:30 बजे नागपुर प्रस्थान करेंगे।


   डॉ सुनीलम ने बताया कि सम्मेलन में शहीद किसानों के परिवारों का सम्मान राकेश टिकैत द्वारा किया जाएगा तथा विद्या मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा 24 प्रतिभावान छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
 हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मुलतापी घोषणा पत्र 2023  सम्मेलन में पारित किया जाएगा।
   उन्होंने बताया कि  किसान संघर्ष समिति द्वारा शहीद किसान स्मृति सम्मेलन के कार्यक्रम की तैयारियां पूरी हो चुकी है।
कटनी से किसान संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष सैकड़ों किसानों के साथ मुलतापी पहुंच चुके हैं।



   शहीद किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने सम्मेलन में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, वरिष्ठ श्रमिक नेता कृष्णा मोदी, भाकियू प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव, किसान जागृति संगठन प्रमुख इरफान जाफरी, अखिल भारतीय किसान सभा के प्रदेश महासचिव प्रहलाद दास बैरागी, अ भा किसान सभा,कैनिंग लेन के  उपाध्यक्ष रामनारायण कुररिया, औरंगाबाद से एस एम जोशी फाउंडेशन के सुभाष लोमटे, नागपुर से सामाजिक कार्यकर्ता विलासराव भोगाड़े, जबलपुर से पेक्स कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अशोक मिश्रा, किसान क्रांति के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप शर्मा, भारतीय किसान श्रमिक जनशक्ति यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप ठाकुर, दिल्ली से सामाजिक कार्यकर्ता  शशि भूषण, सरोज पासवान, धर्मेंद्र, ललित, मुस्कान, प्रभा, दतिया से सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद शर्मा जी, ऐआईकेकेएमएस के महेंद्र नायक, किसंस की उपाध्यक्ष एड आराधना भार्गव,किसंस के संयोजक संयोजक रामस्वरूप मंत्री, इंद्रजीत सिंह शंखू,  विश्वजीत रतौनिया जी, निसार आलम अंसारी, किसंस के प्रदेश सचिव लीलाधर चौधरी, डॉ राजकुमार सनोडिया, राजकुमार नागेश्वर, श्री राम सेन जी, राजेश बैरागी जी
किसंस के जिलाध्यक्ष रामकुमार सनोडिया, अभिनय श्रीवास, ललित मिश्रा, रमाशंकर मिश्रा, मनोज कोल,  इंद्रसेन निमोनकर, शत्रुघन यादव सहित अनेक किसान संगठनों, जन संगठनों के प्रतिनिधि मुलतापी पहुंच रहे हैं।      
      डॉ सुनीलम ने सभी  जन संगठनों, किसान संगठनों, महिला संगठनों,श्रमिक संगठनों, सामाजिक संगठनों से शहीद किसान स्मृति सम्मेलन में बढ़ चढ़कर भागीदारी करने की अपील की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments