Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeअन्यशिक्षादिल्ली में बना ‘देश का सबसे शानदार स्कूल’! CM केजरीवाल ने किया...

दिल्ली में बना ‘देश का सबसे शानदार स्कूल’! CM केजरीवाल ने किया उद्घाटन, देखे तश्वीरें

Delhi के उप-मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया भी यहां मौजूद थे.

दिल्ली सरकार ने राजधानी में एक नया स्कूल Dr BR Ambedkar School बनावाया है. गुरुवार, 2 फरवरी 2023 को दिल्ली के मुख्यमंत्री अवरिंद केजरीवाल ने DESU कॉलोनी (जनकपुरी) में बने डॉ बीआर आंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस का उद्घाटन किया. उद्घाटन करते हुए Arvind Kejriwal ने इसे भारत का सबसे शानदार स्कूल बताया. उन्होंने कहा कि ’75 साल में पहली बार देश में इतना शानदार स्कूल बताया गया है.’ Delhi के उप-मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया भी यहां मौजूद थे.

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘आज इस स्कूल में आकर बहुत अच्छा लगा. मुझे नहीं लगता है कि भारत के इतिहास में इतना शानदार स्कूल बनाया गया है. 75 साल में पहली बार बना है. दिल्ली के ये स्कूल एक बेंचमार्क बन गए हैं.’

‘उल्टी हवा बह रही है, दिल्ली के सरकारी स्कूल सबसे बेहतर’
कार्यक्रम में केजरीवाल बोले, ‘हर बच्चे की अलग अलग प्रतिभा होती है. इस लिए अलग अलग स्पेशलाइज्ड स्कूल बनाए जा रहे हैं. इस स्कूल में इंजीनियरिंग, साइंस और ह्यूमैनिटी (आर्ट्स) की पढ़ाई होगी. दिल्ली हाई कोर्ट की अभी शानदार बिल्डिंग बनी है. वो बिल्डिंग जिस आर्किटेक्ट गुरमीत चौहान ने बनाई, उन्होंने ही इस स्कूल की बिल्डिंग भी बनाई है.’

‘जब हमारी सरकार बनी तो लोग कहते थे कि सरकारी स्कूल अच्छे नहीं हो सकते. लेकिन अब उल्टी हवा बह रही है. दिल्ली में ऐसे 30 से ज्यादा स्कूल हैं. इनमें 4400 सीटों के लिए 96000 एप्लिकेशन आए हैं. इतनी तो IIT और डॉक्टरी के लिए आवेदन नहीं आते.’एक जमाना था कि सरकारी स्कूलों में कोई पढ़ना नहीं चाहता था. जब मैं और मनीष सिसोदिया परिवर्तन नाम के NGO में काम करते थे, तो देखते थे कि सरकारी स्कूलों में पढ़ाई नहीं होती थी. मां बाप बच्चों को स्कूलों से हटा लेते थे. जिसके पास थोड़ा भी पैसा होता था वो प्राइवेट में पढ़ाते थे. लेकिन आज मैं दावा करता हूं कि दिल्ली के सरकारी स्कूल सबसे बेहतर हैं.’

‘सरकारी स्कूलों के बच्चों की अंग्रेजी मुझसे भी अच्छी’
केजरीवाल ने आगे कहा, ‘मैं हिसार का रहने वाला हूं. वहां के बेस्ट स्कूल में पढ़ता था. मेरे दोनों बच्चे DPS नोएडा में पढ़ते थे. लेकिन उन स्कूलों से आज दिल्ली के सरकारी स्कूल अच्छे हैं. वही शिक्षा जो अपने बच्चों को दी, अब दिल्ली के स्कूलों में दी.’‘देश में एक अलग सोच बन गई थी. जिसके पास पैसा था वो प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाते और उनके बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर बनते थे. गरीब के बच्चे सरकारी में जाते थे, वो मजदूर ही बनते थे. लेकिन आज समय बदल गया है. 400 सरकारी स्कूलों के बच्चों ने IIT JEE पास किया है. उनकी अंग्रेजी मुझसे भी अच्छी है. सब माहौल की बात है.

दिल्ली के जनकपुरी में बना स्कूल
उद्घटान के बाद स्कूल के साथ सीएम अरबिंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments