Monday, September 16, 2024
spot_img
HomeDELHI POLICEDelhi Crime : iPhone छीनने आया था झपटमार धरा गया 

Delhi Crime : iPhone छीनने आया था झपटमार धरा गया 

 
अंबेडकर नगर इलाके में आईफोन झपटने आया एक झपटमार अपनी योजना का खुद ही शिकार हो गया। दरअसल झपटमार को पीड़ित युवक ने स्थानीय लोगों की मदद से मौके पर ही पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

दिल्ली दर्पण टीवी ब्यूरो 
दक्षिणी दिल्ली ।
अंबेडकर नगर इलाके में आईफोन झपटने आया एक झपटमार अपनी योजना का खुद ही शिकार हो गया। दरअसल, झपटमार को पीड़ित युवक ने स्थानीय लोगों की मदद से मौके पर ही पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

आरोपित पर पुलिस ने दर्ज किया मामला

इसके बाद पुलिस ने आरोपी की पहचान कर शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया। आरोपित की पहचान तिगड़ी के जेजे कालोनी के सद्दीम के रूप हुई है। मामले में पीड़ित युवक सीलमपुर के एजाज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सीलमपुर में परिवार के साथ रहते हैं और गाड़ियों के डेंटिंग पेंटिंग का काम करते हैं।
 

iPhone छीनने की झपटमार ने कोशिश की

शुक्रवार को वह तगड़ी से बीआरटी (लाल बहादुर शास्त्री मार्ग) होते हुए अपने घर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान जब वे पुष्प भवन के पास पहुंचे तो यातायात का भारी दबाव होने के चलते वे बाइक पर बैठे हुए रास्ता मिलने के लिए इंतजार करने लगे। इसी बीच एक झपटमार आया और उनकी जैकेट की बाईं जेब में रखे आईफोन को झपटने की कोशिश करने लगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments