दिल्ली में कई दिन बाद कोरोना के आंकड़े 1000 से कम रिकॉर्ड हुए है। राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 948 कोरोना के मरीज मिले हैं और दो लोगों की कोरोना से मौत हुई है। 24 घंटों में कोरोना के 3690 टेस्ट हुए है।
नई दिल्ली । Covid Cases in Delhi: दिल्ली में कई दिन बाद कोरोना के मामले 1000 से कम रिकॉर्ड हुए है। राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 948 कोरोना के मरीज मिले हैं और दो लोगों की कोरोना से मौत हुई है। 24 घंटों में कोरोना के 3690 टेस्ट हुए है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दिल्ली में संक्रमण दर भी लगभग 25 प्रतिशत है। वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 1639 मरीज रिकवर हुए है।
नोएडा में कोरोना के मामले
नोएडा में कोरोना संक्रमित की संख्या प्रतिदिन सौ से अधिक आ रही है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़े के मुताबिक जिले में बीते 24 घंटे में 106 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि 140 लोग स्वस्थ हुए हैं। 979 संदिग्ध कोरोना संक्रमित की जांच में यह मामला सामने आया है।
नोएडा में मौजूदा समय में 721 कोरोना संक्रमित हैं। जिसमें से 28 का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। इसके साथ ही 14 बच्चे भी संक्रमित हो गए हैं। अभी तक जिले में 492 संक्रमित की मौत हो चुकी है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुनील कुमार शर्मा का कहना है कि कोरोना को लेकर विभाग की तरफ से एहतियात बरता गया है। सार्वजनिक जगहों पर मास्क लगाकर आवाजाही का निर्देश है। प्रतिदिन जांच के साथ संक्रमितों का उपचार किया जा रहा है।