Delhi Airport पुणे से दिल्ली आ रही एक फ्लाइट की दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर प्राथमिकता लैंडिंग हुई। पायलट ने एयरपोर्ट को सूचना दी कि संदिग्ध विंडशील्ड में दरार आने के बाद उसे एयरपोर्ट पर पहले लैंडिंग की इजाजत दी जाए।
नई दिल्ली । पुणे से दिल्ली आ रही एक फ्लाइट की दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI Airport Delhi) पर प्राथमिकता लैंडिंग हुई। पायलट ने एयरपोर्ट को सूचना दी कि संदिग्ध विंडशील्ड में दरार आने के बाद उसे एयरपोर्ट पर पहले और जल्दी लैंडिंग की इजाजत दी जाए। इस तरह फ्लाइट सामान्य रूप से रनवे पर उतर गई। फ्लाइट एयर इंडिया की थी।
क्या होती है प्राथमिकता लैंडिंग?
एयरपोर्ट पर फ्लाइट की प्राथमिकता लैंडिंग एक तरह से इमरजेंसी लैंडिंग होती है। लेकिन इसे सीधे शब्दों में आपात लैंडिंग नहीं कह सकते। इसमें पायलट एयरपोर्ट से रनवे पर पहले अपने विमान को लैंडिंग की इजाजत मांगता है। इस दौरान उस समय जो भी फ्लाइट उतर रही होती हैं, तो उन्हें थोड़ी देर के लिए होल्ड (रोक) दिया जाता है। प्राथमिकता लैंडिंग पायलट पर निर्भर करती है कि वो कौन सी स्थिति में है।
श्रीनगर जा रहे स्पाइसजेट विमान की दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग
दिल्ली से श्रीनगर जा रहा स्पाइसजेट का एक विमान कुछ ही देर बाद दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर लौट आया। आपात स्थिति में विमान को उतारा गया, क्योंकि उड़ान भरने के बाद ही काकपिट में आग लगने की सूचना देने वाली बत्ती जलने लगी थी। हालांकि लैंडिंग के बाद जांच में कहीं भी आग या धुएं के निशान नहीं मिले। एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि मंगलवार को स्पाइसजेट की उड़ान संख्या एसजी-8373 दिल्ली से श्रीनगर जा रही थी। विमान में 140 यात्री सवार थे।