Thursday, November 21, 2024
spot_img
Homeअन्यशिक्षाGoenka Public School : फीस वृद्धि पर अभिभावकों ने जताया विरोध

Goenka Public School : फीस वृद्धि पर अभिभावकों ने जताया विरोध

नई दिल्ली। रोहिणी स्थित जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल सेक्टर 22 में फीस वृद्धि के विरोध में अभिभावकों ने गुस्सा व्यक्त किया है। अभिभावक एसोसिएशन ने एकजुट होकर स्कूल प्रबंधन की मांग को नाजायज बताते हुए चेयरमैन को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि नए आदेश पर रोक नहीं लगाई तो स्कूल के खिलाफ बड़ा आंदोलन छेड़ दिया जाएगा।

स्कूल के चेयरमैन को संबोधित इस ज्ञापन में अभिभावकों ने शैक्षिक सत्र 2023-24 के लिए की गई शुल्क वृद्धि का खुलकर विरोध किया है। इस ज्ञापन में अभिभावकों ने कहा गया है कि कुल शुल्क में 14 फीसदी की वृद्धि अत्यधिक वित्तीय बोझ डाल रही है। उनका कहना है कि जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में पहले से ही बहुत अधिक शिक्षण शुल्क है।

अभिभावकों ने कहा है कि स्कूल अतिरिक्त रूप से कई मदों पर शुल्क लगा रहा है। पेरेंट्स ने फीस वृद्धि को बर्दश्त न करते हुए स्कूल प्रबंधन को चेतावनी दी है कि यदि फीस वृद्धि वापस न ली गई तो बड़ा आंदोलन झेलने के लिए तैयार रहें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments