Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeअपराधटिल्लू गैंग के अमित दबंग के भाई ने गोली मारकर की आत्महत्या 

टिल्लू गैंग के अमित दबंग के भाई ने गोली मारकर की आत्महत्या 

टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के बाद पहले टिल्लू ताजपुरिया गैंग के बदमाश अमित दबंग के भाई मोहित उर्फ़ बंटी ने 9 एमएम की पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। बंटी हाल ही में जेल से जमानत पर छूटा था और गांव में रह रहा था। बंटी के परिजनों का कहना है कि उन्होंने गोली चलने की आवाज सुनी और जाकर देखा तो वह मरा पड़ा था। 

दरअसल टिल्लू ताजपुरिया और जितेंद्र गोगी गैंग में गैंगवार चल रही थी। इस गैंगवार में जितेंद्र गोगी और टिल्लू ताजपुरिया के साथ ही 25 से ऊपर बदमाश मारे जा चुके हैं। हाल ही में टिल्लू ताजपुरिया की हत्या तिहाड़ जेल में की गई है। यह हत्या छत तोड़कर टिल्लू की बैरक जाकर की  गई। इस हत्या में सलाखें और पंखे से बनाये गए हथियार इस्तेमाल किये गए हैं। इस हत्याकांड के मास्टर माइंड दीपक तीतर, योगेश टुंडा और राजेश बावरिया बताये जा रहे हैं। 

दरअसल टिल्लू और गोगी किसी समय जिगरी दोस्त थे। किसी बात को लेकर दोनों की दोस्ती दुश्मनी में बदल गई। उसके बाद दोनों और से 25 से ऊपर ,बदमाश मारे गए हैं। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments