दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट में बृजभूषण शरण को दी क्लीन चिट
पहलवानों के पक्ष में बड़ा आंदोलन होने की संभावना, अब सुप्रीम कोर्ट से ही है उम्मीद
चरण सिंह राजपूत
तो बीजेपी ने अपने सांसद और कुश्ती फेडरेशन के निर्वतमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को बचा लिया है। गृह मंत्री अमित शाह के अंडर में काम कर रही दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह को क्लीनचिट दे दी है। छह बालिग पहलवानों की चार्जशीट राउज एवेन्यू कोर्ट में तो नाबालिग पहलवान की चार्जशीट पटियाला कोर्ट में दाखिल की गई है। हालांकि इस मामले में दिल्ली पुलिस की भूमिका इस मामले में विश्वसनीय नहीं रही है। 21 अप्रैल को 7 पहलवानों ने कनॉट प्लेस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। मामले में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की तो पहलवान मामले में सुप्रीम कोर्ट पहुंचे। सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद 28 अप्रैल को दिल्ली पुलिस ने प्राथमिक दर्ज की। अब सुप्रीम कोर्ट से ही उम्मीद है कि दिल्ली पुलिस की चार्जशीट को स्वीकार न करे और जांच सीबीआई को सौंप दे।
मामले में दिल्ली पुलिस ने बारिश होने पर फोल्डिंग पलंग मंगाने पर भी दिल्ली पुलिस से हाथापाई हुई। 28 मई को जब नई संसद भवन का उद्घाटन पीएम मोदी कर रहे थे तो दूसरी ओर महिला पंचायत में शामिल होने जा रहे विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया को दिल्ली पुलिस अपने जूतों से रौंद रही थी। यही वजह रही कि पहलवानों को दिल्ली पुलिस पर विश्वास नहीं था। हालांकि नाबालिग पहलवान की शिकायत पर बृजभूषण शरण सिंह पर पॉक्सो एक्ट लगा था।
इसी बीच खबर चली कि नाबालिग पहलवान ने अपना बयान बदल लिया है। लड़की की पिता का कहना है कि उसकी बेटी का सलेक्शन एशियाई चैम्पियनशिप में नहीं हुआ था तो उन्होंने बृजभूषण शरण से खुंदक निकालने के लिए ऐसा किया। पहलवानों ने मामले में दबाव बनाकर बयान बदलनवाने के आरोप केंद्र सरकार पर लगाए थे। विनेश फोगाट ने तो यहां कह दिया कि बृजभूषण शरण सिंह एक एक कर पहलवानों को मरवा देगा।
इस मामले में जब साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया ने गृह मंत्री अमित शाह से मीटिंग की तो आंदोलनकारियों को बहुत आश्चर्य हुआ। इस मीटिंग में पहलवानों पर लगे केस वापस लेने, बृजभूषण शरण सिंह के परिवार में से किसी के फेडरेशन का चुनाव न लड़ने की मांग उठी अमित शाह के जिसे मानने की बात सामने आई पर बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की बात अमित शाह ने नहीं मानी। ऐसे ही जब खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से पहलवानों की मीटिंग हुई तो उसमें भी यही बात निकल का सामने आई कि बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी कानून का विषय है। इसी बीच हरियाणा खाप पंचायत ने पहलवानों के पक्ष में दिल्ली के लिए सब्जी और दूध की सप्लाई रोकने का ऐलान कर दिया। अब देखना यह है कि दिल्ली पुलिस के चार्जशीट में बृजभूषण शरण सिंह को क्लीन चिट देने के बाद आंदोलन कैसा रूप लेता है।
दरअसल विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया ने चार्जशीट में बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी न होने पर 15 से बड़ा आंदोलन छेड़ने का ऐलान किया था।