बाढ़ के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डेंगू का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। हर रोज डेंगू के नए मरीज सामने आ रहे हैं। दिल्ली में एक पिछले सप्ताह में 105 केस सामने आए हैं। अब दिल्ली में डेंगू के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 348 पहुंच गई है। हम आपको डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारी से बचने के लिए तरीके के बारे में बताएंगे।
नई दिल्ली । बाढ़ के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डेंगू का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। हर रोज डेंगू के नए मरीज सामने आ रहे हैं। डेंगू के मामलों में बढ़ोत्तरी का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि दिल्ली में एक पिछले सप्ताह में 105 केस सामने आए हैं।
डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ी
अब दिल्ली में डेंगू के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 348 पहुंच गई है। जुलाई महीने में अकेले 121 केस दर्ज किए। बता दें कि छह सालों में जनवरी 2023 से लेकर पिछले सप्ताह तक छह साल में सबसे अधिक 348 डेंगू के मरीज सामने आए हैं। खास बात है कि इस साल दिल्ली में भारी बारिश और बाढ़ के कारण मरीजों में अधिक इजाफा देखने को मिला है।
जुलाई में आए थे 121 केस
एमसीडी की रिपोर्ट में कहा गया कि एक जनवरी से 28 जुलाई की अवधि में मलेरिया के 72 मामले दर्ज किए गए। जुलाई में अब तक सामने आए डेंगू के मामलों की संख्या 121, जून में 40 और मई में 23 थी। दिल्ली में 2022 में इसी अवधि (1 जनवरी-28 जुलाई) में डेंगू के 169 मामले, 2021 में 52, 2020 में 31, 2019 में 40 और 2018 में 56 मामले दर्ज किए गए।
इन बातों का रखें ध्यान
घर के आसपास पानी न जमा होने दें। घर में रखे गमलों, कूलर, रखे हुए टायर में पानी भर जाए तो इसे तुरंत निकाल दें।
मच्छर न होने पाएं इसके लिए साफ-सफाई का खास ख्याल रखें।
अगर कूलर में पानी जमा है तो इसमें कैरोसिन तेल डालकर रखें, इससे मच्छर पनपने की संभावना कम हो जाती है।
पानी की टंकियों को खुला न छोड़े, अच्छी तरह ढककर रखें।
इन दिनों फुल स्लीव और पैरों को ज्यादा से ज्यादा ढकने वाले कपड़े पहनें।
बच्चों को मच्छर से बचाने वाली क्रीम लगाकर ही बाहर भेंजें।