जेल की सलाखों के पीछे पहुंचे नांगलोई पार्षद पति राजेंद्र लाडला
एमसीडी के एक अधिकारी के अपहरण और 5 लाख की रंगदारी मांगने का है आरोप
दिल्ली दर्पण ब्यूरो
नई दिल्ली। इसे नांगलोई की जनता की बेबसी कहें या फिर या फिर किस्मत कि जिसे भी पार्षद बनाते हैं वह क्षेत्र का ध्यान न रखकर लूटखसोट में लग जाता है। रछौया परिवार की बदनाम परछाई से अभी पीछा छूटा नहीं था कि कट्टर ईमानदार होने का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ने आईं हेमलता लाडला पर विश्वास कर उन्हें पार्षद बनाया तो उनके पति ने इन सबकी लूटखसोट और रंगदारी को भी पीछे छोड़ दिया। जी हां राजेंद्र लाडला एमसीडी के एक अधिकारी को अगवा कर न केवल उसके साथ मारपीट की बल्कि उनसे 5 लाख की रंगदारी भी मांगी। इसी आरोप में लाडला जेल में बंद हैं। नांगलोई क्षेत्र की यह विशेषता रही है कि पार्षद तो पत्नी रही पर पर रंगदारी चली पति की।
दरअसल खुद को कट्टर ईमानदार कहने वाली आम आदमी पार्टी के इस नेता पर मुंडका थाने में गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। राजेंद्र लाडला पर दिल्ली नगर निगम के एक अधिकारी को सरेराह सड़क से किडनेप कर अपने कार्यालय ले जाकर मारपीट करने, एससीएसटी एक्ट और आर्म्स एक्ट में फंसाने की धमकी देकर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप है। यह रिपोर्ट एमसीडी के अधिकारी पंकज शर्मा ने दर्ज कराई है। इसी रिपोर्ट पर धारा 186 /332 / 353 /365/ 387/ 120 b / 34 के तहत मुकदमा दर्ज़ कर राजेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
दरअसल नांगलोई ऐसा क्षेत्र है अपने पार्षदों की वजह से चर्चाओं में रहता है। रछौया परिवार के कई निगम पार्षद जालसाजी और भ्रष्टाचार के मामलों में चर्चाओं में रहे। दलित समाज से आने वाला राजेंद्र लाडला इतना बड़ा रंगदार और भ्रष्ट हो सकता है। यकीन नहीं हो रहा है पर लाडला गंभीर मामले में जेल में बंद है। लाडला पर लोक सेवक के लोक कॄत्यों के निर्वहन में बाधा डालने का आरोप है।
दरअसल दिल्ली नगर निगम में गृह कर अधिकारी पंकज शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह मेट्रो पिलर नंबर 587 पंजाबी ढाबा में अपने ड्राइवर अमित के साथ पहुंचे।विनय पहले से ही वहां मौजूद था। पंकजा ने अपने ब्रेजा कार वहीं पार्क कर दी और फिर तीनो अमित की स्विफ्ट कार में बैठकर टिकरी बॉर्डर पहुंचे। वहां पर मेट्रो पिलर नंबर 746 के प्रॉपर्टी टेक्स के चार नोटिसों का सर्वे किया और तीनों ने पंजाबी ढाबे पर पहुंचकर खाना खाया।
पंकज शर्मा का आरोप कि शाम करीब सवा चार बजे एक काले रंग की थार गाड़ी वहां पहुंची। इस गाडी में नांगलोई की पार्षद हेमलता लाडला के पति राजेंद्र लाडला, प्रदीप भारद्वाज और एक अन्य व्यक्ति बैठे थे। प्रदीप भटनागर ने हम लोगों के पास आकर कहा कि राजेंद्र लाडला आपको गाडी में बुला रहे हैं। अपनी मर्जी से चलेगा या उठा कर ले जाएं ? इस पर पंकज ने कहा कि वह अभी ड्यूटी पर है। मुझसे यदि कोई काम तो कल मेरे ऑफिस पर आ जाना। पंकज शर्मा का कहना है कि इस पर उन्होंने मेरी गाडी की चाबी निकला ली। प्रदीप ने मेरा गर्दन पकड़ ली और मेरी गाड़ी के पास ले गया फिर मुझे मेरी ही गाडी में की पिछली सीट पर गिरा दिया। आरोप है कि उन्होंने मेरे डीईओ और मेरे ड्राइवर को भी साथ चलने को बोला।
पंकज का कहना है कि प्रदीप उसकी गाड़ी चला रहा था और काले रंग की थार पीछे -पीछे आ रही थी। वे मुझे राजधानी पार्क में राजेंद्र लडकला के ऑफिस ले गए और गाडी में उतारते ही मेरे दोनों फ़ोन छीन लिए।
पंकज शर्मा का आरोप है कि एक कमरे में बंद करके उसके साथ गाली गलौज करते हुए उसे थप्पड़ और घूंसे मारे। इसके बाद उन्होंने मेरी गाड़ी से उसकी फाइल निकाल कर उसमें से एक नोटिस फाड़ दिया और बोला कि मेरे वार्ड में नोटिस देगा तो मुझे पांच लाख रुपये महीने देना होगा।
पंकज शर्मा का कहना है कि लाडला ने कहा कि यदि उसके वार्ड में नोटिस देने हैं तो फिर प्रदीप उसके साथ रहेगा। इसके बाद उसने किसी को फ़ोन किया और बोला कि मेरे ऑफिस आ जाओ। एमसीडी के इंस्पेक्टर के खिलाफ एसटीएसी का मुकदमा देना है। थोड़ी देर बाद एक सिपाही देवेंद्र डागर पहुंचा और मुझसे नाम पता और पोस्ट पूछकर नोट किया। उसके बाद प्रदीप और वह सिपाही बाहर चले गए।
इसके बाद राजेंद्र लाडला ने अपने फ़ोन से मेरी कार के डैश बोर्ड की फोटो दिखाई जिसमें एक पिस्टल, कवर और गली दिखाई थी। वह बोला कि तेरे खिलाफ आर्म एक्ट का मुकदमा दर्ज कराऊंगा। इसके बाद मुझे एक कमरे में बंद कर दिया। शाम को यह कहते हुए छोड़ा कि कल पांच लाख रुपये लेकर आ जाना नहीं तो मुकदमा दर्ज़ करवा दूंगा।
पंकज शर्मा का कहना है कि इसकी जानकारी उसने अपने अधिकारी सुदर्शन को दी। सुबह नांगलोई थाने में शिकायत देने पहुंचे तो बताया गया कि इलाका मुंडका थाना क्षेत्र में लगता है। तब जाकर मुंडका थाने में मामला दर्ज कराया।