लोकप्रिय चित्रकार रूपचन्द की सनातन धर्म पर साधु सीरीज कलाकृतियों को कांग्रेस सांसद ने जमकर सराहा
राहुल गांधी ने चित्रकारों से बात कर उनकी कलाकृतियों की तारीफ की
रफ़ी मार्ग पर लगी है चार दिवसीय प्रदर्शनी
दिल्ली दर्पण ब्यूरो
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी आजकल वह कर रहे हैं जो उन्हें जमीनी नेता बना रहा है। वह कभी सोनीपत में किसानों के बीच पहुंचकर धान रोपने लगते हैं तो कभी आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुलियों के बीच पहुंचकर कुली बन जाते हैं और कभी दिल्ली के कीर्तिनगर में फ़ारसी फर्नीचर की दुकान में पहुंचकर सबके चौंका देते हैं।
शुक्रवार को वह अचानक नई संसद के पास रफ़ी मार्ग पर आईफैक्स गैलरी में स्पीकिंग आर्ट फाउंडेशन द्वारा आयोजित स्पीकिंग आर्ट फेस्ट पहुंच गए। इस अवसर पर राहुल गांधी ने वहां पर लगी कलाकृतियां देखी और चित्रकारों के काम की तारीफ की।
लोकप्रिय चित्रकार रूपचंद की सनातन धर्म पर बनी साधु सीरीज कलाकृतियों को उन्होंने जमकर सराहा तथा रूपचंद से काफी समय तक बातचीत भी की। दरअसल देश के जाने-माने चित्रकार रूपचंद, रूपचंद इंस्टीट्यूट ऑफ़ फाइन आर्ट के संस्थापक हैं।
इस प्रदर्शनी को नीरज शर्मा एवं रैमी ने आयोजित किया था। यह प्रदर्शनी 4 दिवसीय है। मतलब 2 अक्टूबर तक देखी जा सकती है।