Sunday, October 6, 2024
spot_img
Homeअन्यKisan Andolan : 12 सितंबर के प्राधिकरण बंद करने की तैयारी में...

Kisan Andolan : 12 सितंबर के प्राधिकरण बंद करने की तैयारी में गांव-गांव चलाया जन जागरण अभियान

आंदोलन ही जनता के हकों को बचाता है : रुपेश वर्मा 

दिल्ली दर्पण ब्यूरो 

ग्रेटर नोएडा।  किसान सभा के  धरने के 112वें दिन की अध्यक्षता बाबा संतराम भाटी ने तथा संचालन निरंकार प्रधान ने किया। इस अवसर धरने को संबोधित करते हुए डॉक्टर रुपेश वर्मा ने कहा कि आंदोलन ही दुनिया भर में जनता के हकों को बचाता रहा है और आंदोलन के बलबूते ही जनता अपने हक पाती रही है।

चाहे आजादी का आंदोलन हो चाहे दलितों के अधिकार चाहे लोकतंत्र की स्थापना हर जगह हर देश में आंदोलन के आधार पर ही नई लोकतांत्रिक दुनिया बनी है और यह आंदोलन भी इस बात का प्रतीक है कि सरकार चाहे जितनी दमनकारी हो आप अपने हुकों के लिए मजबूती से आवाज उठाएंगे तो पक्के तौर पर आपको सफलता मिलेगी प्रशासन प्राधिकरण और सरकार को यह बात समझ में आ गई है कि किसानों के साथ और बेईमानी या दमन की नीति नहीं अपनाई जा सकती किसानों के मुद्दों को हल करना ही पड़ेगा किसान सभा के महासचिव हरेंद्र खारी ने कहा कि आंदोलन अपने निर्णायक दौर में है हो सकता है।

जल्दी ही आंदोलन के सकारात्मक नतीजे सामने आए 12 सितंबर के लिए किसान सभा की नौजवानों महिलाओं किसानो और भूमिहीनों की टीम में गांव-गांव जाकर प्रचार कर रही हैं और 12 सितंबर को प्राधिकरण को बंद करने के लिए लोगों का आह्वान कर रहे हैं 12 सितंबर को बड़ी संख्या में किसान प्राधिकरण पर डेरा डालो घेरा डालो कार्यक्रम के तहत आंदोलन करेंगे आंदोलन पर हर रोज 1000 से ज्यादा महिला पुरुष किसान उपस्थित हैं जो आंदोलन की मजबूती की तरफ इशारा करते हैं किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने कहा की सभी किसान संगठन और सभी विपक्षी दल आंदोलन के साथ हैं किसने की मांगों को मानने के अलावा सरकार के पास कोई चारा नहीं है। 

आंदोलन तभी खत्म होगा जब किसानों के मुद्दे हल हो जाएंगे युवा किसान नेता मोनू मुखिया ने कहा कि लड़ाई आर पार की है जीत कर ही दम लेंगे। मोहित यादव ने कहा कि 10% आबादी प्लॉट सहित अन्य सभी मांगों को लेकर किसान 112 दिन से बैठे हैं पक्का मोर्चा लगाए बैठे हैं किसानों पर लाठी चार्ज हुआ है फर्जी मुकदमे हुए हैं 33 किसान 19 दिन जेल में भी रहे हैं, परंतु झुके नहीं, किसान सभा अपनी मांगों को लेकर अडिग है और किसी भी कीमत पर मांगों को माने बिना धरना खत्म नहीं होगा आज धरने को जगबीर नंबरदार मुकुल नंबरदार अंकित यादव संजय नागर मोहित यादव मोहित नागर सुशांत भाटी प्रशांत भाटी श्याम सिंह प्रधान, सुरेंद्र भाटी, राकेश ठेकेदार, नरेश नागर डॉक्टर जगदीश, रण सिंह नागर जगदीश नंबरदार सतेंद्र खारी लक्ष्मी नारायण पंडित जी गवरी मुखिया सुरेश यादव दुष्यंत सेन शेखर प्रजापति मदनलाल भाटी तिलक देवी पूनम भाटी कृष्णा चौधरी गीता भाटी सरिता भाटी संतरा पूजा लोकेश अजीपाल भाटी गंगेश्वर दत्त शर्मा एवं सैकड़ो महिला पुरुष किसान उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments