Friday, November 8, 2024
spot_img
Homeअन्यMission Paid trip : 2 अक्टूबर को राजघाट पर करा दूंगा सम्पूर्ण...

Mission Paid trip : 2 अक्टूबर को राजघाट पर करा दूंगा सम्पूर्ण भुगतान : मदन लाल आज़ाद 

भुगतान के लिए दिल्ली में बनाई जाएगी मानव श्रृंखला 

ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार के राष्ट्रीय संयोजक ने संगठन के कार्यकर्ताओं और निवेशकों से की एक फूल और एक पत्र लाने की अपील 

पांच लाख से ऊपर निवेशकों के जुटने का किया है दावा 

दिल्ली दर्पण ब्यूरो 

नई दिल्ली। ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार के राष्ट्रीय संयोजक मदन लाल आज़ाद ने दावा किया है कि 2 अक्टूबर से निवेशकों का सम्पूर्ण भुगतान हो जाएगा। उन्होंने दावा किया है कि गांधी जयंती के दिन वह विजय पताका फहराते हुए मिशन भुगतान भारत यात्रा का समापन कर देंगे। गांधी जयंती को भुगतान के लिए उन्होंने दिल्ली में मानव श्रृंखला बनाने की बात कही। 

उन्होंने कहा है कि सभी राज्यों के अध्यक्ष, पदाधिकारी, मंडल एवं जिलाध्यक्ष, तहसील अध्यक्ष व राष्ट्रीय पदाधिकारी एक-एक पुष्प और एक-एक पत्र लेकर 2 अक्टूबर को सुबह 6 बजे गांधी समाधि राजघाट पर आएंगे। उन्होंने अपील की है कि समस्त निवेशकों एवं कथित एजेंट्स को भी यह सन्देश भेज दें, उन्होंने कहा है कि गांधी समाधि पर राम धुन में भाग लेने दिल्ली आएं। प्रधानमंत्री मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अपने हाथों से अपना अपना मांगपत्र सौंपकर अपना अपना भुगतान प्राप्त करें।
यह संदेश देते हुए मदन लाल आज़ाद ने कहा है कि वह जानते हैं कि सभी निवेशक भयावह पीड़ा के दौर से गुजर रहे हैं। उन्होंने दावा किया है कि निवेशकों की अनंत पीड़ाओं का अंत करने के लिए जनमत का ब्रह्मास्त्र तैयार हो चुका है। 2 अक्टूबर को गांधी समाधि राजघाट पर इस ब्रह्मास्त्र का संधान करके सबका भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा।।

उन्होंने अपील की है कि कोई साथी 2 अक्टूबर तक प्राण त्यागने या भयभीत होने का पापपूर्ण विचार भी अपने मन में न लाये। सबका भुगतान होगा। मदन लाल आज़ाद ने एक हृदयविदारक सूचना से अवगत कराते हुए कहा है कि बाराबंकी के जिलाध्यक्ष साहसी एवं बहादुर साथी कमाल भाई की युवा पत्नी दो नौनिहालों को बिलखता छोड़कर प्राण त्याग गईं।  उन्होंने कहा है कि अब यह अन्याय सहन नहीं होगा। सम्पूर्ण भुगतान सम्पूर्ण क्रांति की तैयारी करो और 2 अक्टूबर को सब गांधी समाधि पर करो या मरो के अटल संकल्प के साथ पधारें। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments