Friday, December 27, 2024
spot_img
Homeअन्यMission Payment : 2 अक्टूबर को दिल्ली राजघाट पर आओ और अपना...

Mission Payment : 2 अक्टूबर को दिल्ली राजघाट पर आओ और अपना भुगतान पाओ : मदन लाल आज़ाद 

ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार के राष्ट्रीय संयोजक ने दो अक्टूबर को राजघाट पर पीएम मोदी समेत विपक्ष के नेताओं का घेराव करने का किया आह्वान 

दिल्ली दर्पण ब्यूरो 

नई दिल्ली। ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार (तपजप) के राष्ट्रीय संयोजक मदन लाल आज़ाद ने कहा है कि देश में हर किसी का ज्यादा या कम कुछ न कुछ धन किसी न किसी कंपनी या सोसाइटी में जमा है। यह धन भुगतान की गारंटी का कानून बड्स एक्ट 2019 बन जाने और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के पश्चात भी आपको नहीं मिल पाया है।

उन्होंने आगे कहा कि जमाधन का दो से तीन गुणा भुगतान प्राप्त करना आपका अधिकार बनाते हुए संसद और सरकार ने यह वचन दिया था कि भले ही आप किसी भी कंपनी या सोसाइटी के जमाकर्ता हों और यदि आपका जमा पैसा आपको किसी भी कारण से नहीं मिला है तो सरकार आपका जमाधन आपकी जमाराशि के दो से तीन गुणा 180 दिन में आपको आपके जिलाधिकारी के माध्यम से वापस करेगी।
भुगतान कानून अनियमित जमा योजनाएं पाबंदी अधिनियम 2019 बड्स एक्ट पूरे देश में लागू किया गया है किंतु बेईमान अधिकारी आपके भुगतान के आवेदन तक नहीं ले रहे और जहां आवेदन लिए गए हैं वहां भुगतान नहीं हो रहा है। हर राज्य में तहसील स्तर पर भुगतान पटल स्थापित करके आपका भुगतान 180 दिन में करने की व्यवस्था कानून में की गई है किन्तु बेईमान सिस्टम ठगों के दबाव में आकर आपका भुगतान नहीं कर रहा जो कानून का संसद का देश का अपमान है और आपके भुगतान अधिकार का अतिक्रमण है।

मदन लाल आज़ाद ने कहा है कि देशभर में ठगी पीड़ितों की संख्या लगभग 42 करोड़ है और तीन लाख के करीब ठग कम्पनीज एवं सोसाइटीज हैं, जिन्होंने बारी बारी से योजना बनाकर आपको सरकारी लाइसेंस दिखाकर ठगा है।

ठगों के दलाल आपको गुमराह करते हुए अलग अलग कम्पनी या सोसाइटी के खिलाफ भड़काते हैं, आपसे चंदा लेते हैं और आपके ही भुगतान को लंबित बनाये रखने के लिए भुगतान कानून बड्स एक्ट 2019 को क्रियान्वित नहीं होने देते। मदन लाल आज़ाद का कहना है कि सरकार ठग और ठगों के दलाल तीनों की नीयत आपका भुगतान करना नहीं है, ये तीनों मिलकर आपको बांटें रखना चाहते हैं ताकि आप भुगतान के अधिकार बड्स एक्ट 2019 को न जान पाएं। ठगों को सरकार को चन्दाखोर संगठनों को पता है आप भुगतान के अधिकार को जान गए तो भुगतान मांगोगे और बड्स एक्ट 2019 के तहत जमाराशि का दो से तीन गुणा मांगोगे और जब मांगोंगे तो सरकार को आपका भुगतान करना होगा।

क्योंकि कानून बन चुका है, कागजों में लागू भी कर दिया है, हर जिले में सक्षम या सहायक सक्षम अधिकारी, विशेष अदालत और नोडल अफसर नियुक्त किये जा चुके हैं फिर भी आपका भुगतान न होगा तो आप सरकार के खिलाफ वोट करेंगे सरकार का विरोध करेंगे अधिकारियों नेताओं के पुतले जलाएंगे उनका घेराव करेंगे और बड्स एक्ट 2019 का उपयोग करके अपना जमाधन सरकार से ले लेंगे। आपकी जागरूकता एकता से सरकार को सिस्टम को ठगों को भय लगता है इसलिए वह आपको झांसे देते रहते हैं लुभावने झूठे वायदे करते रहते हैं किंतु भुगतान नहीं करते।
इस बार एक सुनहरी मौका आया है आपके पास अपना जमाधन वापस पाने का, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई राज्यों में सरकार चला रही कांग्रेस के बड़े नेता राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति के साथ 2 अक्टूबर को सुबह 7 बजे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि राजघट नई दिल्ली पर फूल चढ़ाने एकसाथ आ रहे हैं। गांधी समाधि पर सब नेता अफसर ईमानदारी सत्य और अहिंसा की कसमें खाएंगे दुहाई देंगे। हमें उसी समय इनके झूठ की पोल खोल देनी है ताकि दुनिया को पता चल सके कि भारत में 42 करोड़ परिवारों के जमाधन को सरकार वापस नहीं कर रही और ये जो नेता गांधी समाधि पर फूल चढ़ाने आये हैं। पक्के वाले झूठे और बेईमान हैं। इसलिए ठगी पीड़ित भारत इनका विरोध कर रहा है और पीड़ित परिवार गांधी समाधि पर फूल चढ़ाने से नेताओं को रोक रहे हैं।
उन्होंने कहा है कि यदि भुगतान लेना है तो फिर साहस करके 2 अक्टूबर को सुबह 6 बजे गांधी समाधि पहुंचना है और प्रधानमंत्री एवं अन्य नेताओं को अपना अपना निजी मांगपत्र भुगतान दावा सौंपकर अपने जमाधन को वापस पाने की मांग करनी है। जबतक आपका जमाधन न मिले तबतक किसी भी नेता अधिकारी को गांधी समाधि पर फूल नहीं चढ़ाने देने और सबका घेराव करके रखना है इनका इस्तीफा मांगना है।।
भुगतान करो या इस्तीफा दो, ठग बेईमानो भारत छोड़ो।
आप लाखों की संख्या में गांधी समाधि पर पहुंच गए सुबह 6 बजे ही तो निश्चित रूप से आपकी समस्या प्रधानमंत्री व अन्य नेताओं के संज्ञान में आ जायेगी और समस्या संज्ञान में आने के बाद भी समाधान न हुआ भुगतान न हुआ तो प्रधानमंत्री एवं अन्य नेताओं को अफसरों को चुल्लूभर पानी में डूबने को भी जगह नहीं मिलेगी, सारी दुनिया इन झूठे नेताओं पर थूकेगी आपके समर्थन में खड़ी होगी आपका भुगतान करायेगी।
आपकी विशाल संख्या 2 अक्टूबर को उन समस्त जिला कलेक्टर्स की नौंकरी को खा जाएगी जो कानून बन जाने के बाद भी अबतक आपका भुगतान नहीं कर सके।
प्रधानमंत्री गृहमंत्री मुख्यमंत्री कोई भी भुगतान न करने के पाप का अपराध का भागीदार नहीं बनना चाहेगा यह गाज जिला कलेक्टर्स और बड्स एक्ट 2019 के तहत नामित सक्षम एवं सहायक सक्षम अधिकारियों पर ही गिरनी है इसलिए मेरा अनुरोध है सलाह है जल्दी अपना जमाधन सम्पूर्ण भुगतान चाहते हो तो 1978 से लेकर अबतक किसी भी कंपनी या सोसाइटी की ठगी का शिकार बने सब ठगी पीड़ित, जमाकर्ता, अभिकर्ता, सलाहकार 2 अक्टूबर 2023 को सुबह 6 बजे गांधी समाधि राजघट नई दिल्ली पधारो और अपना भुगतान पाओ। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments