Friday, November 22, 2024
spot_img
Homeअन्यDelhi News : निजी संगठन का संजय सिंह की रिहाई को लेकर...

Delhi News : निजी संगठन का संजय सिंह की रिहाई को लेकर जंतर-मंतर पर प्रदर्शन, 67 लोगों को पुलिस ने किया डिटेन

Delhi Liquor Scam: ईडी ने आप नेता संजय सिंह को कथित शराब घोटाले के मामले में बीते दिनों गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद आप नेता और कार्यकर्ता लगातार प्रदर्शन करते हुए उनके रिहाई की मांग कर रहे हैं  

NHF Protest at Jantar Mantar : आम आदमी पार्टी के कद्दावर नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को बीते दिनों ईडी ने 10 घंटों तक चली लंबी पूछताछ के बाद कथित शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में ईडी की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ भेज दिया गया। इस मामले में संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित आम आदमी पार्टी तमाम नेताओं ने उन पर लगे सभी आरोपों को झूठा और बेबुनियाद बताया। 

आम आदमी पार्टी के नेताओं ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए लगातार संजय सिंह की रिहाई की मांग कर रहे हैं. वहीं अब संजय सिंह की रिहाई को लेकर रेहड़ी-पटरी के हितों के लिए काम करने वाली एक संस्था नेशनल हॉकर्स फेडरेशन (NHF) भी अब सरकार के सामने चुनौती पेश करती नजर आ रही है। 

संजय सिंह की रिहाई के लिए प्रदर्शन

नेशनल हॉकर फेडरेशन के सैकड़ों सदस्यों ने इस संगठन से जुड़े अपने नेता और सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए तुरंत ही उनकी रिहाई की मांग की है. इसके लिए वे शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन के लिए जंतर-मंतर पहुंचे. जहां 500 से ज्यादा लोगों ने उनकी गिरफ्तारी का विरोध करते हुए प्रदर्शन कर अपना रोष प्रकट किया. जिसका नेतृत्व संदीप वर्मा, मोहित वलेचा, मो. हैदर अली, उपेंद्र गुप्ता और एनएचएफ-दिल्ली के द्वारा किया गया.


पुलिस ने 67 प्रदर्शकारियों को किया डिटेन

बताया जा रहा है कि यह प्रदर्शन दिल्ली पुलिस की अनुमति से किया जा रहा है, लेकिन अचानक ही बीच रात पुलिस ने प्रदर्शन की अनुमति रद्द कर दी और प्रदर्शनकारियों को वहां से भगाने का प्रयास किया. इस दौरान पुलिस ने उन पर बल का प्रयोग भी किया. हालांकि, पुलिस द्वारा सख्ती बरते जाने के बाद भी प्रदर्शनकारी मौके पर डटे रहे. जिस पर पुलिस ने उन्हें वहां से तितर-बितर करते हुए प्रदर्शन के नेतृत्वकर्ता समेत 67 लोगों को डिटेन कर लिया. पुलिस की इस कार्रवाई से नाराज एनएचएफ के सदस्यों ने कहा कि वे अन्याय के खिलाफ मजबूती से अपनी आवाज उठाते रहेंगे और न्याय पाने तक संवैधानिक लड़ाई जारी रहेगी.

25 सालों से एनएचएफ से जुड़े हुए हैं संजय सिंह

बता दें कि नेशनल हॉकर फेडरेशन, पिछले 25 सालों से स्ट्रीट वेंडर के हक और अधिकारों के लिए संघर्ष करता रहा है और लगातार आंदोलन करता रहा है. परिणामस्वरूप देश के सभी पथ विक्रेताओं के लिए पथ विक्रेता कानून 2014 पारित हो सका और सर्वोच्च न्यायालय से आदेश हुआ की चार माह में देश के पथ विक्रेता को अधिकार दिये जाए. हालांकि दुर्भाग्यवश ऐसा कुछ हुआ नहीं.

आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह पिछले 25 सालों से इस संगठन से जुड़े हुए हैं और संगठन में राष्ट्रीय सलाहकार के पद पर अपना सहयोग दे रहे हैं. उन्होंने सड़क से संसद तक हमेशा पथ विक्रेताओं की आवाज उठाई और उनकी समस्याओं की आवाज बने, इसीलिए आज का यह प्रदर्शन उनके समर्थन में उनकी रिहाई की मांग को लेकर किया जा रहा था.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments