Tuesday, December 3, 2024
spot_img
Homeअन्यहिंडनबर्ग रिपोर्ट पर सुप्रिया श्रीनेत की प्रेस कांफ्रेंस, सेबी अध्यक्ष से सवाल 

हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर सुप्रिया श्रीनेत की प्रेस कांफ्रेंस, सेबी अध्यक्ष से सवाल 

HIGHLIGHTS : 

सुप्रिया श्रीनेत संग देवेंद्र यादव रहे मौजूद 

क्या सुप्रीम कोर्ट को सेबी अध्यक्ष के निवेश की जानकारी दी गयी थी: सुप्रिया श्रीनाते 

दिल्ली दर्पण टीवी, सिया शर्मा – जब से हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में सेबी अध्यक्ष माधबी पुरी बुच पर अडानी घोटाले में मिले होने के आरोप लगाए है तबसे इस मामले पर बवाल जारी है। आज बुधवार 21 अगस्त को दिल्ली प्रदेश कमेटी ने हिंडनबर्ग मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें सुप्रिया श्रीनेत ने सेबी अध्यक्ष पर जमकर प्रहार किया। प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव भी मौजूद रहे। 

कांफ्रेंस में सुप्रिया श्रीनेत ने हिंडेनबर्ग की अध्यक्ष के लिए कुछ सीधे प्रश्न खड़े कर दिए। उन्होंने कहा की क्या इन आरोपों के बीच सेबी प्रमुख को खुद अडानी घोटाले मामले की अध्यक्षता से दूर नहीं हो जाना चाहिए था। उन्होंने कहा की सेबी अध्यक्ष ने सुप्रीम कोर्ट ने सामने कहा था कि उन्हें इस मामले की जांच में कुछ नहीं मिला। क्या उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की बेंच के सामने ये बताया था की कुछ समय पहले वे खुद इसमें निवेश कर रही थी। ऐसे बहुत से प्रश्न सुप्रिया श्रीनेत ने करके इस मामले को खोलकर रख दिया। 

दरअसल 10 अगस्त को हिंडेनबर्ग ने एक रिपोर्ट जारी कर अडानी घोटाले की जांच कर रही सेबी की अध्यक्ष और उनके पति पर ही इस घोटाले में मिले होने का आरोप लगाया था। जिसके बाद से ये मामला एक बार फिर चर्चा में आ गया था। हालांकि माधबी पूरी बुच ने इन आरोपों को सिर्फ उनकी छवि ख़राब करने वाले बताकर इनसे इंकार किया था। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments