Monday, January 27, 2025
spot_img
HomeMCDआज Delhi में Mayor का चुनाव, कौन जीतेगा बाज़ी , आज फैसले...

आज Delhi में Mayor का चुनाव, कौन जीतेगा बाज़ी , आज फैसले की घड़ी !

अंशु ठाकुर, दिल्ली दर्पण टीवी

दिल्ली नगर निगम के महापौर पद के लिए आज चुनाव होने वाले है.इस चुनाव के लिए Bhartiya Janta Party की पार्षद और पूर्वी Delhi से पूर्व महापौर Satya Sharma को फिर से पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है. हालांकि Aam Adami Party ने Satya Sharma की नियुक्ति का विरोध किया है. ऐसे में Mayor चुनाव के दौरान फिर से हंगामा की स्थिति देखने को मिल सकती है.

आपको बता दे कि करीब 7 महीने बाद Delhi में Mayor के चुनाव कराये जा रहे है और Satya Sharma के दूसरी बार पीठासीन बनने का विरोध शुरू हो चूका है.

7 महीनो से टल रहे चुनाव

MCD में बार बार किसी न किसी बवाल की वजह से चुनाव स्थगित किये जा रहे थे. और 7 महीने की देरी के बाद आज मेयर चुनाव होने जा रहा है. चुनावी प्रक्रिया में देर होने की एक वजह Arvind Kejriwal भी है. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal दिल्ली आबकारी नीति मामले में न्यायिक हिरासत में थे, जिस वजह से उनके हस्ताक्षर नहीं कराया जा सका. जबकि चुनाव मूल रूप से अप्रैल में कराया जाना था.

सत्य शर्मा के पीठासीन बनने के बाद Aam Adami Party लगातार उनका विरोध कर रही है. Aam Adami Party ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि, ““हम उम्मीद करते हैं कि BJP किसी भी तरह की बेईमानी से दूर रहेगी, देश के संविधान का सम्मान करेगी, कानून का पालन करेगी. साथ ही अनैतिक कार्यों या लोकतंत्र को कमजोर करने के प्रयासों से भी बचेगी, जैसा कि चंडीगढ़ के मेयर चुनाव में देखा गया.”

किस – किस के बीच हो रहा है मुकाबला ?

इस साल मेयर सीट अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व की गई है. AAP की ओर से मेयर उम्मीदवार Mahesh Khichi देव नगर वार्ड नंबर 84 से पार्षद हैं, जबकि Deputy Mayor उम्मीदवार Ravinder Bhardwaj अमन विहार में वार्ड नंबर 41 से पार्षद हैं. मेयर चुनाव के लिए BJP ने Kishan Lal को तो Deputy Mayor पद के लिए Nita Bisht को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. हालांकि नए मेयर का कार्यकाल पांच महीने कम होगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments