Thursday, November 21, 2024
spot_img
Homeदिल्ली NCRAam Adami Party के नेताओं का कटेगा टिकट , Kejriwal ने किया...

Aam Adami Party के नेताओं का कटेगा टिकट , Kejriwal ने किया इशारा

अंशु ठाकुर, दिल्ली दर्पण टीवी

Delhi Vidhan Sabha चुनाव में अब थोड़ा ही समय रह गया है. Vidhan Sabha चुनाव के लिए Aam Adami Party ने पूरी तरह से कमर कस ली है. और Aam Adami Party दिल्ली की सत्ता पर कब्ज़ा करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इन सब चीज़ो को मद्दे नज़र रखते हुए Arvind Kejriwal ने ये तय किया है कि चुनाव में टिकट के बंटवारे में पैमाना ऊंचा रखना पड़ेगा. ऐसे में माना जा रहा है कि शायद Delhi में बड़े पैमाने पर मौजूदा विधायकों का टिकट काटे जा सकते हैं. बीते सोमवार को कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में Kejriwal इस बात का साफ इशारा दे चुके हैं.

Arvind Kejriwal ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए ये इशारा कर दिया है कि इस बार टिकट का वितरण बहुत ज़्यादा ध्यान से और सावधानी पूर्वक किया जायगा. पार्टी किसी भी भाईचारे, भतीजे या रिश्तेदारी के आधार पर किसी को टिकट नहीं देगी. सबको टिकट सर्वे के अनुसार दिया जाएगा.

इसके साथ ही Arvind Kejriwal ने कहा कि कार्यकर्ता अपनी निष्ठा निगम पार्षद या विधायक के प्रति न रखकर Arvind Kejriwal की तरफ रखे . और सब ये मान कर चले कि दिल्ली कि सभी 70 सीटों पर अरविन्द केजरीवाल ही चुनाव लड़ रहा है.

Arvind Kejriwal के इस बयान के बाद BJP के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष Virendra Sachdeva ने अरविन्द केजरीवाल पर पलटवार करते हुए कहा कि केजरीवाल के इस बयान का मतलब है कि वो चुनाव से पहले ही हार चुके है.

Virendra Sachdeva के इस बयान पर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री Gopal Rai ने कहा कि Aam Adami Party पहले से ही टिकट के बंटवारे जनता के फीडबैक के आधार पर करती आई है और इस बार के चुनाव में भी पार्टी फीडबैक लेकर ही टिकट देगी. उन्होंने कहा कि BJP को आम आदमी पार्टी की नहीं बल्कि अपनी फिक्र करनी चाहिए.

इस बार का चुनाव आम आदमी पार्टी के लिए बेहद ख़ास है क्यूंकि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने अपने पद का त्याग करते हुए कहा था कि वो अपनी ईमानदारी का सबूत जनता से लेंगे और मुख्यम्नत्री पद पर तभी बैठेंगे जब जनता उन्हें ईमानदारी का Certificate देगी और पूर्ण बहुमत से चुनावो में विजय बनाएगी. और यही वजह है कि आम आदमी पार्टी चुनावों की तैयारिओं में कोई कसर नहीं चोर रही और एक एक कदम संभल कर चल रही है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments