दिल्ली के नांगलोई के नरेश पार्क इलाके से प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लगने की खबर सामने आई है, ये आग शनिवार की सुबह तकरीबन चार बजे लगी जहां आग लगी वह फैक्टरी तीन मंजिला इमारत है। आग की सूचना पर दमकल की 25 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का काम शुरु किया। जानकारी के मुताबिक जिस तीन मंजिला फैक्ट्री में आग लगी है उसने प्लास्टिक के बैग बनाए जाते हैं। जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में कोई घायल तो नहीं हुआ, लेकिन लाखों का सामान जल कर खाक जरुर हो गया है वहीं, दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आग क्यों और कैसे लगी ? यह जांच के बाद ही पता चलेगा। हालांकि, कहा जा रहा है कि फैक्टरी में आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगी है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है
नांगलोई में प्लास्टिक बैग की फैक्टरी में लगी भीषण आग
RELATED ARTICLES