Sunday, June 16, 2024
spot_img
Homeमनोरंजन'Yamla Pagla Deewana Phir Se' में रेखा के ठुमके करेंगे मदहोश

‘Yamla Pagla Deewana Phir Se’ में रेखा के ठुमके करेंगे मदहोश

सनी देओल की फैमिली फिल्म ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ रिलीज होने से पहले ही चर्चाओं में आ गई है। इस फिल्म में धर्मेंद्र और उनके दोनों बेटों – सनी और बॉबी देओल भी धमेंद्र के साथ है। इस फिल्म में सलमान , शत्रुघ्न , सोनाक्षी और रेखा ने बी कैमियो किया है। फिलहाल धर्मेंद्र की पूरी फैमिली फिल्म के प्रमोशन में जुटी हउई है। इसी बीच शुक्रवार को फिल्म का गाना ‘राफ्ता राफ्ता’ रिलीज किया गया।
इंटरनेट पर गाना रिलीज होते ही वायरल हो गया, शायद बॉलीवुड प्रशंसकों को एक ही गाने में हिंदी सिनेमा की कई पीढ़ियों को देखने का मौका मिला इसलिए उन्मेंहे मजा आ रहा है। इस गाने में सलमान से लेकर रेखा तक सभी के मूव्स बेहतरीन नजर आ रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments