हरियाणा सरकार ने पढ़ी-लिखी पंचायत के माध्यम से भ्र्ष्टाचार को कम कर जीरो टोलरेंस की नीति को लागू करने की कोशिश की थी लेकिन पढ़े लिखे सरपंच ही अब सरकार की नीतियों को पलीता लगाने में लगे हैं-
दिखाई दे रहा यह नजारा फरीदाबाद के प्रहलादपुर माजरा गांव का है जहाँ की महिला सरपंच सुशीला भाटी पर गाँव के ही कुछ रिटायर्ड फौजियों ने विकास कार्यों को कराने की एवज में करोडो के गमन का आरोप लगाया है ,इनका आरोप है
की उनके गाँव की महिला सरपंच सुशीला भाटी ने गाँव में नाली ,खड़ंजे ,सड़क ,कुएँ पर लाखों के जाल लगाने के नाम पर लगभग 1 करोड़ 66 लाख रूपये का घोटाला किया है ,जिसकी शिकायत ग्रामीण पिछले 3 महीने से BDPO ,फरीदाबाद DC ,लगातार कर रहे थे
इतना ही नहीं उन्होंने इसकी शिकायत CM विंडो पर भी की लेकिन इसका कोई समाधान नहीं हुआ अब फरीदाबाद DC ने एसडीएम को इस मामले में जांच कर उचित कारवाही करने के आदेश दिए है। महिला सरपंच को 45 दिनों में अपनी सफाई देने और अपनी पैसों के खर्च का ब्योरा देने को कहा है अगर कुछ गड़बड़ी होती है तो एफअईआर भी की जा सकती है।