Friday, November 22, 2024
spot_img
Homeराजनीतिइस गांव में Hans Raj Hans से लोगों को बहुत उम्मीद

इस गांव में Hans Raj Hans से लोगों को बहुत उम्मीद

Holambi Kalan Delhi – इस गांव में Hans Raj Hans से लोगों को बहुत उम्मीद || परिवहन है बड़ी समस्या

उत्तरी पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के होलम्बीकलां गांव में परिवहन व्यवस्था सबसे बड़ा मुद्दा है। महिलाओं से लेकर बुजुर्ग तक का यही कहना है कि क्षेत्र में परिवहन व्यवस्था दुरुस्त होनी चाहिए । महिलाओं का कहना है कि पहले इस गांव से कई रूट नंबर की बसें चला करती थीं।

लेकिन केजरीवाल सरकार के आने के बाद से डीटीसी का तो मानो भट्ठा ही बैठ गया है। अब यह सुविधाएं इतनी कम हो गई हैं कि सोचना पड़ता है, बाहर कैसे जाएं। वहीं इलाके से गुजरती रेलवे लाइन पर फाटक और ओवरब्रिज के लिए भी लोग न जाने कब से सियासतदानों के चौखटों पर एड़ियां रगड़ते आए हैं, लेकिन आज तक इसका भी समाधान नहीं हुआ है।

इसलिए लोग इस सीट से भाजपा प्रत्याशी हंस राज हंस से मांग की है कि वे जीतने के बाद इन समस्याओं का प्रमुखता से समाधान करें। वहीं भाजपा प्रत्याशी हंस राज हंस ने भी इन समस्याओं को अपनी पड़गी की गांठ में बांध कर वादा किया है कि चुनाव जीतने के बाद ये समस्या उनके प्रमुखताओं में होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments