पूरे देश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराये जाने के विषय को भारतीय मतदाता संगठन लगातार उठाता रहा है। संगठन के संस्थापक डॉ. रिखब चन्द जैन इस विषय और सुझाव के साथ सरकार और चुनाव आयोग से लगातार पत्राचार भी करते रहे हैं। हाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने टीवी चैनल को दिये एक साक्षात्कार में इस सवाल पर अपने विचार रखे और कहा की यह विषय बहुत महत्वपूर्ण है और इसपर चर्चा जरूर होनी चाहिये। प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी तरफ से इस विचार को समर्थन दिया और कहा की सारे चुनाव एक साथ ख़त्म हो जाएँ तो लोगों को चुनावों में उलझने की जरूरत नहीं होगी और प्रसाशन बेहतर काम कर सकेगा।
भारतीय मतदाता संगठन के संस्थापक डॉ. रिखब चन्द जैन ने भी प्रधानमंत्री के इस विचार का स्वागत किया और दिल्ली दर्पण टीवी से बातचीत में उन्होंने चुनाव से जुड़े इस विषय पर अपने विचार भी रखें तथा इससे जुड़ी समस्याओं पर भी बात की।