तेजस्विनी पटेल, संवाददाता
नई दिल्ली।। किसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले 320 से अधिक किसानों की याद में NAPM की ओर से मिट्टी सत्याग्रह का आयोजन किया जा रहा है। मिट्टी सत्याग्रह यात्रा छह अप्रैल को दिल्ली के टीकरी, सिंघु और गाजीपुर बॉर्डर पहुंचेगी। गांवों और शहरों से कलश में इकट्ठा मिट्टी आंदोलन में जान गंवाने वालों को समर्पित की जाएगी।
संयुक्त किसान मोर्चा के डॉ. दर्शन पाल के मुताबिक इस सत्याग्रह के जरिये प्राकृतिक संसाधनों सहित आजीविका को भी बचाने की कोशिश की जा रही है। अलग अलग राज्यों में विभिन्न संगठनों के सहयोग से गांवों, प्रमुख एतिहासिक स्थलों और आजादी के नायकों की प्रतिमाओं और संघर्ष के प्रतीकों से कलश में एक मुट्ठी मिट्टी इकट्ठा कर लोगों से संवाद भी किया जा रहा है। यात्रा के आखिरी दौर में पूरे देश से यात्रा दिल्ली की सीमाओं पर पहुंचेंगी।
शाहजहांपुर बॉर्डर से सत्याग्रही टीकरी पहुंचेंगे। छह अप्रैल की सुबह 9 बजे सिंघु बॉर्डर जबकि 4 बजे गाजीपुर बॉर्डर पहुंचेंगे। बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा के सभी वरिष्ठ किसान साथी इस मिट्टी सत्याग्रह यात्रा में शामिल होंगे। इसके बाद तीनों सीमाओं पर शहीद स्मारक बनाए जाएंगे।