Friday, November 8, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़रेमडेसिवीर की कालाबाजारी करने वाले तीन आरोपियों पुलिस ने दबोचा

रेमडेसिवीर की कालाबाजारी करने वाले तीन आरोपियों पुलिस ने दबोचा

नेहा राठौर, संवाददाता

नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी के दौरान लगातार कई कालाबाजारी के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसी ही एक मामला रविवार को साउथ दिल्ली के फतेहपुर बेरी थाना से आया है। जहां पुलिस ने छापामारी कर कोविड-19 के इलाज में काम आने वाली दवा रेमडेसिवीर इंजेक्शन के धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि रेमडेसिवीर की कालाबाजारी के आरोप में पुलिस अब तक कई लोगों को दबोच चुकी है।

पुलिस ने छापेमारी में गैंग के सदस्यों के पास से तीन रेमडेसिवीर इंजेक्शन बरामद किए हैं। हैरानी की बात तो यह है कि जहां लोग इस दवाई की कमी से मर रहे हैं। वहीं, ये गैंग रेमडेसिवीर इंजेक्शन को 70 हजार रुपये में बेच रहे थे। आरोपियों का नाम विभूति और मनोज बताया जा रहा है।

दरअसल, पुलिस को किसी ने सूचना दी थी कि घिटोरनी मेट्रो स्टेशन के पास एक आदमी रेमडेसिवीर इंजेक्शन बेचने आने वाला है। पुलिस को पहले से ही पता था कि ये आदमी महंगे दामों पर इंजेक्शन बेच रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने घिटोरनी मेट्रो स्टेशन एक जाल बिछाया और जैसे ही वह व्यक्ति इंजेक्शन लकेर वहां पहुंचा, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए व्यक्ति का नाम विभूति बताया जा रहा है। पुलिस को उनकी तलाशी में 2 इंजेक्शन बरामद हुए।

पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह जरूरतमंद लोगों को यह इंजेक्शन 70,000 रुपये में बेच रहा था। इतना ही नहीं विभूति ने पूछताछ में यह स्वीकार किया है कि उसने मनोज कुमार से रेमडेसिवीर लिया था। मनोज का नाम पता चलते ही पुलिस ने राजेंद्र नगर इलाके में छापा मारकर मनोज कुमार को भी दबोच लिया। पुलिस को उसके पास से भी इंजेक्शन मिले हैं। फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।

यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी क्राइम ब्रांच नकली रेमडेसिवीर इंजेक्शन बेच रहे गैंग के सात लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। बता दें कि बाजार में रेमडेसिवीर इंजेक्शन की काफी कमी है। यह इंजेक्शन आसानी से कहीं भी उपलब्ध नहीं है। इसलिए कुछ लोग इस संकट में पैसे कमाने का अवसर ढूंढ रहे हैं और रेमडेसिवीर इंजेक्शन और ऑक्सीजन सिलेंडरों की कालाबाजारी कर रहे हैं। ऐसे में दिल्ली पुलिस ने इन कालाबाजारी करने वाले लोगों को पकड़ने के लिए कई टीमें बनाई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments