Saturday, May 4, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़हिंदूराव अस्पताल से 23 कोरोना मरीज हुए फरार, महापौर हुए परेशान

हिंदूराव अस्पताल से 23 कोरोना मरीज हुए फरार, महापौर हुए परेशान

तेजस्विनी पटेल, संवाददाता

नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा संचालित हिंदूराव अस्पताल से कोविड-19 के 23 मरीज बिना सूचित किए चले गए। उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर ने शनिवार को इस बात की जानकारी देते हुए चिंता जाहिर की। बताया कि हिंदू राव अस्पताल में कोरोना के मरीजों के लिए 250 बिस्तर आरक्षित हैं। 

दिल्ली सरकार के कोरोना एप के अनुसार यहां पर कोई भी बिस्तर अभी खाली नहीं है। महापौर ने बताया कि 19 अप्रैल से 6 मई के बीच 23 कोरोना मरीज बिना अस्पताल प्रशासन को सूचित किए चले गए। उन्होंने कहा कि कुछ मरीज दूसरे अस्पतालों में बेहतर सुविधाएं मिलने पर वहां भर्ती होने के लिए बिना सूचना दिए ही चले जाते हैं।

दिल्ली सरकार के अस्पतालों में भी इस तरह के मामले सामने आए हैं। लेकिन अस्पताल प्रशासन को बिना बताए, बिना डॉक्टर के रेफर किए यदि इस तरह मरीज जाते हैं तो यह सही नहीं है। इसलिए महापौर ने ऐसे मरीजों के बारे में दिल्ली पुलिस को सूचित किया है। दिल्ली पुलिस इनकी तलाश करेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments