संवाददाता, दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली। शिक्षा निदेशालय ने वीरवार को दिल्ली सरकार के शिक्षकों का जल्द टीकाकरण करने का निर्देश जारी किया है। इस संबंध में शिक्षकों को फ्रंटलाइन वर्कर बताते हुए शिक्षा निदेशक उदित प्रकाश ने जिला शिक्षा अधिकारियों व प्रधानाचार्यों को जल्द से जल्द से सुविधा का लाभ देने के लिए कहा है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी ट्वीट करते हुए इसकी जरूरत बताई है।
आपको बता दें कि मनीष सिसोदिया ने ट्वीट में शिक्षा निदेशालय के आदेश को साझा करते हुए लिखा कि दिल्ली सरकार के शिक्षक 24 घंटे सातों दिन फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में काम कर रहे हैं। कंटेनमेंट जोन से लेकर क्वारंटीन सेंटर, होम आइसोलेशन, ऑक्सीजन सप्लाई चेन व राशन वितरण तक शिक्षकों की टीम देखने को मिल जाएगी।