Sunday, November 24, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़जानिए एमसीडी ने केशवपुरम जोन में ओलंपिक खिलाड़ियों का अनोखे अंदाज में...

जानिए एमसीडी ने केशवपुरम जोन में ओलंपिक खिलाड़ियों का अनोखे अंदाज में कैसे किया सम्मान

नेहा राठौर

नार्थ एमसीडी के केशव पुरम जोन में चित्रकला के जरिये सौंदर्य करण अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तरह रोहिणी के मधुबन चौक पर मेट्रो पिलर पर बनी खिलाड़ियों की तसवीरें सभी को बहुत लुभा रही हैं। मंगलवार को नार्थ एमसीडी के मेयर राजा इकबाल सिंह इस सौंदर्य करण अभियान  के लोकार्पण पर पहुंचे और केशव पुरम जोन के इस पहल को प्रसंसनीय और प्रेरणीय बताया। मेट्रो पिलर पर बनी ये पेंटिंग्स टोकियो ओलम्पिक में मैडल लाने वाले खिलाड़ियों का सम्मान बढ़ा रही है और लोगों को खूब लुभा रही है।

वैसे तो केशव पुरम जोन पिछले डेढ़ महीने से हर सप्ताह किसी न किसी इलाके में दीवारों पर खिलाडियों की पेंटिंग्स का लोकापर्ण कर रहा है , लेकिन दिल्ली के सबसे व्यस्त चौराहे में शुमार मधुबन चौक पर बनी ये तसवीरें लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही हैं। ये उन ओलम्पिक विजेताओं की तसवीरें है जिन्होंने टोकियों में तिरंगे की शान बढ़ाई है। ये तस्विरें पिलर को साफ़ और सुंदर बनाने के साथ-साथ सन्देश भी दे रही हैं।

एमसीडी के मेयर ने कहा कि यह हमारा काम नहीं इसके बावजूद नगर निगम ने स्वच्छता को देखते हुए यह काम किया। उन्होंने कहा कि एमसीडी कभी नहीं देखती की यह हमारा काम है या पीडब्ल्यूडी का हम हमेशा जनहित की ही बात करते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि इलाके में कुल नौ पिलर है जिन्हें बहुत खूबसूरती से सजाया गया है।

यह भी पढ़ेंअशोक विहार: निगम के संरक्षण में फल फूल रहे बेसमेंट में अवैध कारोबार

केशव पुरम जोन में अब तक कई दीवारों पर खिलाडियों और महापुरषों की तस्वीरें बनाई जा चुकी हैं। इन तस्वीरों से न केवल सुंदरता बढ़ रही है बल्कि युवाओं में इनको जानने की जिज्ञाषा भी बढ़ रही है। इन तस्वीरों को देखकर लोगों को अच्छा लगता है और वे दीवारों को गंदा करने से परहेज करते है। इन पर थूकता है और कोइ प्रचार सामग्री ही चिपकता है। ये तस्वीरें इसके प्रति जागरूकता भी फैला रही है। लोग इसे पसंद कर रहे यह तो निश्चित है साफ़ सफाई के साथ दीवारें सुन्दर दिखेंगी और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करेंगी।

वहीं, एमसीडी के चैयरमैन योगेश वर्मा ने कहा कि इससे पहले हमने दीवारों पर योग चित्रकारी का लोकार्पण किया था जो काफी अच्छे संदेश देता है कि हम कैसे खुद को स्वच्छ और स्वस्थ रख सकते हैं। वैसे ही इन एथलिटस की तस्वीरें भी लोगों को काफी प्रेरित करेंगी कि वे इस तरह के काम करें और खुद को आगे बढ़ाएं।

ऐसे में केशव पुरम जोन का यह अभियान स्वच्छता की दिशा में एक नई और शानदार पहल तो है ही , साथ ही इसमें नगर निगम पर कोई आर्थिक खर्चे का भार भी नहीं है। इस अभियान को स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से चलाया जा रहा है। अब इसकी लोकप्रियता और लोगों में स्वीकार्यता को देखते हुए यदि आने वाले समय में दिल्ली की प्रमुख दीवारों पर खिलाड़ियों, शहीदों  और की तस्वीरें दिखाई दें तो हैरानी नहीं होगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।

आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments