बबीता चौरसिया
नई दिल्ली। दिल्ली में तेज हवाएं चलने से हुए वायु की गुणवत्ता में मामूली सुधार के बाद दिल्ली सरकार ने आज दिल्ली के लोगों को एक बड़ी राहत देने का ऐलान किया है। सोमवार को हुई हाई लेवल मीटिंग के दौरान वायु प्रदूषण को काबू करने के लिए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि “सरकार ने हवा की गुणवत्ता में सुधार को देखते हुए निर्माण और इमारतों को ध्वस्त करने की गतिविधियों पर से प्रतिबंध हटा लिया है। सरकार ने ऐलान किया कि 24 नवंबर को स्कूलों को फिर से खोले जाने, सरकारी कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम पर निर्णय लेगी। साथ ही इस बात पर भी चर्चा होगी कि क्या गैर-जरूरी सामान ले जाने वाले सीएनजी से चलने वाले ट्रकों को दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति दी जानी चाहिए या नहीं।”
ये भी पढ़ें – बवाना में प्रकाश पर्व के मौके पर श्री सुखमनी सोसायटी द्वारा लंगर का आयोजन
बता दें कि दिल्ली सरकार ने रविवार रात को वायु प्रदूषण से निपटने के लिए अपने कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम जारी रखने और गैर-जरूरी सामान ले जाने वाले ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध 26 नवंबर तक लगा दिया था। दिल्ली में तेज हवाएं चलने से आज सुबह वायु की गुणवत्ता में मामूली सुधार देखने को मिला है जिससे विजिबिलिटी भी थोड़ी बेहतर हुई है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं