दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली। राजधानी के नांगलोई क्षेत्र में रोहतक रोड हाईवे पर बुधवार सुबह करीब 8 बजे एक तेज रफ़्तार ट्रक एक्सीडेंट में स्कूल जा रही एक बच्ची की मौत हो गई थी | उस 12वीं कक्षा की छात्रा की मौत पर गुस्साए स्थानीय लोगों ने और मृतक छात्रा के सहपाठियो ने गुरुवार को सुबह 8:30 बजे जमकर प्रदर्शन किया|
यह भी पढ़ें- गुरुग्राम : फ्री की शराब और साथ लड़की ले जाने से मना करने पर चौकी इंचार्ज का पब में हंगामा
प्रदर्शन कर रहे आक्रोशित लोगों को शांत करने व समझाने के लिए विधानसभा नांगलोई जाट आम आदमी पार्टी से विधायक रघुविंदर शौकीन वहां लोगों के बिच पहुंचे |
प्रदर्शन कर रहे लोगों से हुई बातचीत के अनुसार, पता चलता है कि यहाँ की जनता पिछले 7 साल से आप विधायक शौकीन के पास गुहार लगा रही है कि वो सरकार द्वारा यहाँ एक फुट ओवर ब्रिज बनवाए, जिसके यहाँ न होने की वजह से यहाँ हर महीने 1 या 2 एक्सीडेंट होते रहते हैं | इस विषय में विधायक शौकीन से हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि सरकारी काम में थोड़ा टाईम लगता है| हालाँकि उन्होंने बताया कि फुट ओवर ब्रिज के लिए उन्होंने फाइल आगे जमा करा दी है, और अगले 4 महीनों में फुट ओवर ब्रिज को बनाने का काम चालू हो जाएगा |
प्रदर्शन कर रहे आक्रोशित लोगों को विधायक की बात पर जरा भी विश्वाश नहीं है | लोगों का कहना है कि अगर ब्रिज बनना होता तो अभी तक क्यों नहीं बना ?
और इसके बाद विधायक खुद ही लोगों के सवालों में घिरते चले गए |
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं