दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में अब जल्द ही अभिभावक अपने मोबाइल पर स्कूलों में पढ़ाई करते अपने बच्चो को देख सकेंगे। इस व्यवस्था के लिए मई से ट्रायल शुरू होने जा रहा है। यह व्यवस्था दो साल से तैयार है, मगर कोरोना के कारण शुरू नहीं हो पाई थी। योजना पर काम कर रहे लोक निर्माण विभाग ने इसके लिए अभिभावकों का डेटा सिस्टम में लोड करना शुरू कर दिया है, यह कार्य अगले कुछ दिनों में पूरा हो जाएगा।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद : मोहननगर से वैशाली रोपवे प्रोजेक्ट को GDA से मिली मंजूरी
मई में ट्रायल पूरा होने के बाद योजना के अनुसार दिल्ली सरकार के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक जुलाई से नियमित तौर पर अपने बच्चों को स्कूल में पढ़ते हुए मोबाइल पर देख सकेंगे। लोक निर्माण विभाग ने अब तक 574 स्कूलों के भवनों में 105797 सीसीटीवी कैमरे लगा दिए हैं। बाकी बचे 154 स्कूलों में निर्माण कार्य पूरा होते ही सीसीटीवी कैमरे लग जाएंगे।
गत 18 अप्रैल को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया इस परियोजना को लेकर बैठक ले चुके हैं।उन्होंने जल्द ही इस व्यवस्था को शुरू कर देने के निर्देश दिए हैं। मई में स्कूल खुलने के दौरान तक ट्रायल को पूरा कर लिया जाएगा।माना जा रहा है कि ट्रायल के बाद इसे ग्रीष्म अवकाश के बाद जुलाई से नियमित तौर पर शुरू कर दिया जाएगा।
दिल्ली सरकार ने वर्ष 2019 में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर अपने सभी 728 स्कूलों की बि¨ल्डगों में 597 करोड़ रुपये की लागत से 1,46,800 सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया था। लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते इस काम में देरी हुई है। कैमरों को लगाने वाली कंपनी ही पांच वर्ष के लिए रखरखाव की जिम्मेदारी संभालेगी।
कैमरे इस तरह लगाए गए हैं कि स्कूलों की पूरी चारदीवारी तक कैमरों की जद में है। सभी कक्षाओं में कैमरे लगने के बाद प्रधानाध्यापक के कक्ष में एलईडी स्क्रीन पर प्रत्येक क्लास रूम की स्थिति को देखने का प्रबंध किया गया है।हर स्कूल के क्लासरूम में तीन सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं