Wednesday, December 18, 2024
spot_img
Homeअपराधसावधान! घूम रही है लूटेरी दुल्हन

सावधान! घूम रही है लूटेरी दुल्हन

[bs-embed url=”https://youtu.be/fhMZV0NjesM”]https://youtu.be/fhMZV0NjesM[/bs-embed]

ग़ाज़ियाबाद के मुरादनगर में एक लूटपाट का मामला सामने आया जिसमें लूटपाट करने वाला एक और लूट जाने वाले 10 हैं।  वो भी एक महिला ने उन 10 लोगों को अकेले ही लूटकर फरार हो गयी। यह सुनकर अजीब तो लगा होगा लेकिन यह सच है। मामला मुरादनगर के कनोजा गॉव का है जहाँ पर एक युवक सतपाल की शादी  पूजा नाम की महिला से हुई थी। पूजा अमरोहा की बताई जा रही है कनोजा गॉव के रहने वाले सतपाल से उसकी शादी हुई थी मगर शादी के 24 घण्टे के अंदर पूजा ऐसा कर देगी किसी को  मालूम नही था । महिला की जब शादी होकर वह अमरोहा से मुरादनगर आई तो सब लोग खुश थे और घर में खुब नाच गाना भी हुआ और रात को वो सब हुआ जिसकी सतपाल को उम्मीद नही थी। पूजा नाम की महिला ने सब लोगो के खाने में नशीली चीज मिलाकर सब कुछ लेकर फरार हो गयी । जब घर में सो रही महिला अनीता की आँख खुली तो उसने देखा  की पूजा अपने बिस्तर पर नही थी।  अनीता ने सोचा की वह शौच करने गयी है और जब पूजा काफी देर तक नही आई तो अनीता को शक हुआ तो उसने देखा की पूजा का कोई अता पता नही था।  अनीता ने सब लोगो को उठा दिया और फिर उन्होंने देखा की घर का सारा किमती सामान गायब था । वहीं पूजा के घर फोन करा गया तो फोन स्विच आफ था तो किसी तरह उसके गॉव में संपर्क किया गया तो किसी ने बताया की इनका यही काम है और ये पैसे लेकर फरार हो जाती है इस के गैंग में और भी लोग है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments