Sunday, April 28, 2024
spot_img
Homeदेश विदेशसिक्स सिग्मा के सेवा और साहस को वायु सेना अध्यक्ष का सलाम,...

सिक्स सिग्मा के सेवा और साहस को वायु सेना अध्यक्ष का सलाम, गरुड़ कमांडो’ देंगे प्रशिक्षण

दिल्ली दर्पण ब्यूरो 

देश भर के दुर्गम स्थानों पर स्वास्थ्य सेवाएं देने का काम कर रहे सिक्स सिग्मा हेल्थ केयर को भारतीय वायुसेना के सबसे खूंखार माने जाने वाले गरुड़ कमांडों हेलीकाप्टर द्वारा स्लिदरिंग व रैपलिंग प्रशिक्षण देंगे। देश में शायद यह पहला मौक़ा है जब सेना किसी सिविलियन को सबसे कठिन समझी जाने वाली ऐसी मिलट्री ट्रेनिंग दी जा रही हो।  एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर के कार्यकारी अधिकारी डॉ. प्रदीप भारद्वाज व उनकी टीम को वायुसेना मुख्यालय में बुला कर विशेष मुलाकात की और उन्हें सम्मानित भी किया। दोनों के बीच आपसी संबंधों को सुदृढ़ बनाने पर भी बातचीत हुई। एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने विशेष मुलाकात के दौरान सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर के सीईओ डॉ. भारद्वाज को स्मृति चिह्न भेंट करके सम्मानित भी किया।


वायु सेना अध्यक्ष ने सिक्स सिग्मा हाई ऑल्टीट्यूड मेडिकल सर्विस टीम के कार्यों को सराहा और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा, सिक्स सिग्मा हाई ऑल्टीट्यूड मेडिकल सर्विस इसी प्रकार से बढ़-चढ़कर पहाड़ी क्षेत्रों में कार्य करती रहे। सिक्स सिग्मा के वीर-वीरांगनाओं ने देश के प्रति असाधारण साहस, बहादुरी, जुनून, समर्पित सेवा भाव और प्रतिबद्धता प्रदर्शित की।  हिमालय की ऊंची चोटियों पर निस्वार्थ रूप से किसी भी वर्ग, पंथ,नेता, धर्म या जाति इत्यादि की परवाह किए बिना उच्च शिखरों पर जोखिमों भरी स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे हैं। 

 डॉ. प्रदीप भारद्वाज ने भी एयर चीफ़ मार्शल वीआर चौधरी को आइस ऐक्स व स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस दौरान सिक्स सिग्मा हाई ऑल्टीट्यूड मेडिकल सर्विस की मेडिकल डायरेक्टर डॉ. अनीता भारद्वाज, स्टार इमिजिंग के डा० समीर भाटी और श्री आशीष शर्मा भी उपस्थित थे।
सिक्स सिग्मा हाई ऑल्टिट्यूड मेडिकल सर्विस देश की एकमात्र ऐसी संस्था है, जो सरकार और किसी भी व्यक्ति विशेष से कोई आर्थिक सहायता नहीं लेती है। संस्था द्वारा संचालित मेडिकल सर्विस अब तक विभिन्न मेडिकल कैम्पों में 68,370 पीड़ितों का इलाज किया जा चुका है। संस्थान की हाई ऑल्टीट्यूड सर्विस टीम ने कैलाश मानसरोवर यात्रा के दौरान सिक्किम के डोल्मा पास में 19,500 फीट की ऊंचाई पर चिकित्सा शिविर लगाया था, जिसमें संस्थान की टीम ने 750 से अधिक पीड़ितों को चिकित्सा सहायता दी थी। इसके अलावा 2015 में नेपाल में आए भीषण विनाशकारी भूकंप में गोरखा जिले में सिक्स सिग्मा हाई ऑल्टीट्यूड मेडिकल सर्विस टीम ने सबसे पहले पहुंचकर आपदा से पीड़ित 1700 से अधिक लोगों की सहायता की थी। इसके अलावा 2014 में श्री अमरनाथ यात्रा के दौरान 11,290 श्रद्धालुओं को चिकित्सा सेवा देकर उनको नवजीवन प्रदान किया था। सिक्स सिग्मा भारत की एकमात्र ऐसी प्राइवेट संस्था है..जिसके सभी कर्मचारी व वॉलंटियर्स भारतीय सेना, एयरफोर्स, आईटीबीपी, बीएसएफ, सीआरपीएफ और एनडीआरएफ से प्रशिक्षण प्राप्त हैं और ऊँच कोटि की मेडिकल सेवाओं के लिए देश – विदेश में जाने जाते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments