[bs-embed url=”https://youtu.be/3kukMYsfn-8″]https://youtu.be/3kukMYsfn-8[/bs-embed]
दक्षिणी जिले की पुलिस की गिरफ्त में मौजूद यह सातों वही लुटेरे हैं जिन्होंने 7 मई की रात दिल्ली के स्वरूप नगर इलाके से लौट रही बारातियों की बस को रोककर बस में मौजूद महिलाओं के साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था इस मामले में 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने मास्टरमाइंड राजकुमार समेत लूट में शामिल बाकी बदमाशों को लूट के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया है गौरतलब है कि राजकुमार ने जिस ऑटो का इस्तेमाल कर बस को रुकवाया था उस ऑटो को लूट अंजाम देने के बाद लावारिस हालत में छोड़ दिया था बाद में पीसीआर कॉल कर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की के उसका ऑटो चोरी हो गया है लेकिन जब पुलिस ने लावारिस ऑटो को बरामद किया तो उसका मुआयना करने के बाद पुलिस को ऑटो चोरी होने के कोई सबूत हाथ नहीं लगे जिससे उन्हें ऑटो चोरी होने की कहानी के फर्जी होने का शक हुआ और जब इसी एंगल से इस मामले की पड़ताल की तो सारा सच सामने आ गया . पकड़े जाने के बाद राजकुमार ने लूट की पूरी प्लानिंग से पर्दा उठाया तो पता चला क्योंकि वह खुद टिगरी इलाके में रहता है लिहाजा उसे इस बात का पूरा इल्म था की बरातियों को लेकर रात में बस कौन से रूट से वापस लौटेगी उसे यह भी मालूम था कि बस में मौजूद महिलाएं गहनों के साथ हैं लिहाजा उसने अपने साथियों के साथ मिलकर इस लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया और पुलिस से बचने के लिए अपने ऑटो की चोरी होने की कहानी भी रच डाली लेकिन बस में मौजूद महिला ने ना सिर्फ ऑटो का नंबर याद कर लिया था बल्कि उसी की मदद से पुलिस इन लुटेरों तक पहुंचने में कामयाब भी हो पाए राजकुमार का पुराना क्रिमिनल रिकॉर्ड भी मौजूद है लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए उसने हाल ही में जेल से छूटे बदमाशों का गैंग तैयार किया था . इस मामले में पुलिस ने राजकुमार के अलावा लूट में शामिल उसके बाकी छह साथियों को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही लूट का माल भी बरामद कर लिया है पुलिस इस बात की पड़ताल भी कर रही है कि इन लोगों ने इसी तर्ज पर और कितनी वारदातों को अंजाम दिया है साथ ही दक्षिणी दिल्ली में हुई इस सनसनीखेज बस रॉबरी कांड को सुलझा कर राहत की सांस ली।