लोधी कॉलोनी के एक व्यक्ति की लूटी अंगूठी वापस दिलाई पुलिस ने
दिल्ली में आने वाले और रहने वाले लोगों को यह बात समझने की जरूरत है कि यदि राह चलते कोई सपेरा और साधु के भेष में आपको 1-2 रुपया दान देने के लिए कहकर रोके और बोले तेरा भला होगा तो सावधान हो जाइए। हो सकता है कि वह लूटपाट गिरोह का बदमाश हो। हो सकता है कि आप उसकी लूट का शिकार हो सकते हैं। दरअसल लोधी कॉलोनी पुलिस ने ऐसे ही गिरोह का पर्दाफाश किया है जो राह चलते लोगों को रोककर पहले तो एक-दो रुपये दान देने के लिए कहता है और फिर जैसे ही टोकरी में पैसा डालने हाथ रखता, उसका हाथ पकड़कर अंगूठी तक उतरवा लेता है।
गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ के बाद पता चला कि यह गिरोह साधु और सपेरों का है। साधु और सपेरों के भेष में ये लोग तेरा होगा भला बोलकर रोकता और सांप का डर दिखाकर लूटपाट करता। इस गिरोह सबसे अधिक ध्यान अंगूठी उतरवाने पर होता था। 300 CCTV फुटेज से पहचान कर ज्वेलर्स और इस गिरोह के दो बदमाश गिरफ्तार किये गए हैं। एक पीड़ित को उसकी अंगूठी लौटा दी गई है। उसने अंगूठी मिलने पर दिल्ली पुलिस का आभार जताया है। दिल्ली पुलिस ने इस सपेरा-साधु गैंग के 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। इस गिरोह में साधु के वेश में रहने वाला राजू, सपेरा उर्फ सोनू, ऑटो ड्राइवर अवधेश यादव और इनसे गोल्ड ज्वेलरी खरीदने वाला ज्वैलर सुमित भी शामिल है। इनके पास से लगभग 35 लाख की अंगूठी, 3 मोबाइल, भगवान के तीन लॉकेट, बैग और वारदात में इस्तेमाल ऑटो भी बरामद किया गया है।