Thursday, January 23, 2025
spot_img
Homeअन्यरियाज-रेश्मा स्टोर लॉचिंग में अभिनेता-अभिनेत्री का जलवा

रियाज-रेश्मा स्टोर लॉचिंग में अभिनेता-अभिनेत्री का जलवा

[bs-embed url=”https://youtu.be/RKhAlb-16PA”]https://youtu.be/RKhAlb-16PA[/bs-embed]

वेस्ट दिल्ली का सबसे बड़ा और व्यव्सायिक मार्केटों में से एक राजौरी गार्डन में बॉलीबुड का फेमस डिजाइनर “रियाज़ और रेहमा गंगजी के 11वें स्टोर का लॉचींग हुआ। इस लॉचींग के मौके पर फ़िल्म अभिनेत्री नीतू चंद्रा और बॉलीबुड अभिनेता शवर अली की उपस्थिति ने वहाँ चार चाँद लगा दिए। इन्हें देखने के लिये स्टोर के बाहर लोगों का तांता लग गया था। भारतीय बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू चंद्र राजधानी दिल्ली में आज लिबस रियाज और रेश्मा गैंगजी के 11 वीं स्टोर का शुभारंभ किया इस स्टोर के लौंचींग पर अभिनेता शवरी अली भी मौजूद थे। दोनों इस स्टोर के लौंचींग का हिस्सा बन काफी खुश थे। नीतू के अनुसार उन्हें रियाज का संग्रह बहुत पसंद है इस स्टोर में केवल महिलाओं के लिए ही नहीं बल्कि पुरुषों के लिए सबसे अच्छा संग्रह में से एक है। स्टोर में पहुँची फ़िल्म अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने स्टोर में रखे हर समान की जमकर तारीफ की और साथ ही स्टोर में सजी ज्वैलरी को पहना भी। नीतू चंद्रा बॉलीबुड हमेशा से फैशनेवल रहा है और फैशन में बॉलीबुड तड़का रहा है रियाज़ इस इंड्रस्टी से 20 साल से जुड़े हुये हैं अमिताभ बच्चन ,,अनिल कपूर से लेकर कई फिल्मों के लिये कपड़े डिजाईन किये हैं और आज मुझे दिल्ली आने का मौका मिला है तो मैं इस बात से काफी खुश हूं। नीतू दो फ़िल्म रिलीज़ के लिए रेडी हैं पहली परेश रावल के साथ दूसरी फिल्म है शूटर रणदीप हुड्डा के साथ और तीसरी फिल्म लड़ाके जो जल्द आने वाली है। फ़िल्म अभिनेता शवर अली का कहना कि रियाज़ गंगजी मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं हम दोनों ने अपना कैरियर की शुरूआत मुंबई से किया था। इन्होंने कई फिल्मों में कपड़े डिजाईन किये हैं, जब हमलोगो ने अपना कैरियर सुरु किया था उस वक्त इन्होंने फ़ैशन डिजायनर के तौर पर तो मैने मॉडल के तौर पर। मुझे काफी खुशी है कि इन्होंने अपना स्टोर बनाया है राजौरी गार्डेन में काफी लोग खरीदारी करने आते हैं और ये काफी व्यस्त इलाका है यहाँ हर तरह के लोग आते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments