[bs-embed url=”https://youtu.be/BLYV8QLWfFc”]https://youtu.be/BLYV8QLWfFc[/bs-embed]
गाजियाबाद में 31 तारीख को होने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को देखते हुए गाजियाबाद पुलिस चौकन्नी हो गई है। गाजियाबाद पुलिस द्वारा जगह जगह चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं,जिसके चलते हिंडन के पास राजनगर एक्सटेंशन रोड पर भी पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया, लेकिन चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने पुलिस के ऊपर फायर कर भागने की कोशिश की। इस दौरान दोनों तरफ से गोलियां चली, जिसमें एक सब इंसपैक्टर और एक कांस्टेबल घायल हो गए। हालाकिं पुलिस की एक गोली हरेंद्र नाम के अपराधी के पैर में लगी, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया, वहीं उसका एक अन्य साथी फायरिंग करता हुआ भागने में कामयाब रहा। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए शातिर अपराधी हरेंद्र के ऊपर लगभग 30 से ज्यादा अपराधिक मामले दर्ज हैं। जानकारी के मुताबिक हरेंद्र मुराद नगर का रहने वाला है। फिलहाल घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस हरेंद्र के दूसरे साथी की तलाश कर रही है। पुलिस को शक है कि ये दोनों मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।