Friday, November 8, 2024
spot_img
Homeअपराधबहादुर लड़की दिशा की हिम्मत को सम्मान

बहादुर लड़की दिशा की हिम्मत को सम्मान

[bs-embed url=”https://youtu.be/PPm2f5srRec”]https://youtu.be/PPm2f5srRec[/bs-embed]

दिल्ली के शहादरा जिले की पुलिस ने दिल्ली की एक बहादुर युवती को नकद राशि पुरस्कार के साथ सम्मानित किया। दिशा नाम की इस युवती को ये सम्मान उसकी बहादुरी के लिए दिया गया हैं। युवती की बहादुरी से पुलिस ने तीन बदमाशों को सलाखों के पीछे भेज दिया है। दिशा ईस्ट आजाद की रहने वाली हैं। दिशा की शादी 1 वर्ष पहले ही हुई थी जिसके बाद उसके पति ने उसे फोन गिफ्ट किय़ा था। दिशा उसी फोन पर बात करती हुई कही जा रही था तभी रास्ते में स्कूटी पर आए तीन लडकों ने दिशा के हाथ से फोन छिना और भाग गए लेकिन दिशा ने उनका पीछा कर एक को दबोच लिया और शोर मचाया जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों लोगों को अपनी गिरफ्त में ले लिया। दिशा ने कहा कि पति के दिए हुए फोन को बदमाशों ने छीना था जिसकी वजह से उसके अंदर हौसला भर गया और उसने बदमाशों का पीछा किया। दिशा का कहना है कि सभी लड़कियों को अपने साहस का परिचय देना चाहिए ताकि बदमाश किसी भी तरह की गलती करने का साहस न करें।दिशा की बहादुरी उन लोगो के लिए संदेश है जो लड़कियों को कमजोर समझते हैं। बदमाशों के पीछे भागते हुए दिशा ने ये भी नहीं सोचा की कहीं बदमाशों के पास कोई हथियार तो नहीं लेकिन जुर्म के खिलाफ दिशा का ये साहस सराहनीय है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments