[bs-embed url=”https://youtu.be/yCkyz1jfWes”]https://youtu.be/yCkyz1jfWes[/bs-embed]
दिल्ली में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला जिसने एक बुजुर्ग महिला की जान ले ली। मामला दिल्ली के पीतमपुरा में मधुबन चौक के पास का है। जहां सिलेंडर से भरे ट्रक के नीचे महिला आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दरअसल चश्मदीदों के मुताबिक दो टेम्पो सड़क पर आ रहे थे तभी तेज रफ्तार वाले इस ट्रक ने दोनों टेम्पो में टक्कर मार दी जिसकी वजह से टेम्पो के कोने में बैठी हुई महिला सड़क पर गिर गई और ट्रक ने उसे अपने साथ घसीट दिया। जानकारी के मुताबिक महिला रूप नगर की रहने वाली है और महिला की उम्र करीब 50 वर्ष है। मौके पर पहुँची महिला के परिजन कुछ कहने की हालत में नहीं है। वहीं एक चश्मदीद ने बताया की गलती ट्रक वाले की थी और वो जब बराबर से गुजर रहा था तब उसने ये सब देखा और वो मदद के लिए रूका उसके मुताबिक टेम्पो में बैठी बाकी सवारियों को भी चोटें आई है और ड्राइवर भी घायल है।चश्मदीदों के मुताबिक ट्रक ड्राइवर को पकड़ कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया, लेकिन सवाल ये है कि आखिर क्यों सड़कों पर रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है ? क्यों लोग नहीं समझते कि उनकी छोटी सी गलती किसी के परिवार के सपने को भी उनसे दूर ले जाती है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस और क्राइम इंवेस्टीगेशन टीम ने छानबीन कर मामला दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।