[bs-embed url=”https://youtu.be/5Gc6EXjWJJ8″]https://youtu.be/5Gc6EXjWJJ8[/bs-embed]
दिल्ली के बुराड़ी इलाके में भागवत कथा के एक कार्यक्रम में लोकप्रीय गीत ‘बता मेरे यार सुदामा रै’ की गायिका विधि देशवाल और उनकी टीम ने शिरकत की। कार्यक्रम में अपने गीतों से इन्होनें सभी को भावविभोर कर दिया। इन लोगों ने आमंत्रण पर शिरकत की थी और अपनी कला को लोगों के सामने प्रसतुत किया। इस मौके पर विधि देशवाल की मां उनके स्कूल प्रिंसिपल और कई अन्य टीचर भी मौजूद रहे। खास बात ये है कि भारत सहित पूरे वर्ल्ड में धूम मचाने वाली ये छात्राएं एक सरकारी स्कूल की छात्राएं हैं और बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखती हैं। विधि के प्रिंसिपल के मुताबिक वो अपने मिले हुए सभी गिफ्ट्स भी अपने स्कूल में ही डोनेट कर देती हैं ताकी बाकी छात्राओं को सहयोग कर सकें। इन बच्चियों की प्रतिभा को तराशने में इनके स्कूल टीचर्स का बड़ा योगदान है और इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि स्कूल में 2100 बच्चे बच्चियां पढ़ते हैं और पूरे हरियाणा में एजुकेशन में ये स्कूल टॉप पर रहता है, साथ ही इन बच्चियों के मार्क्स भी 90% से अधिक रहते हैं। इस मौके पर पैरामाउंट कोचिंग सेंटर के पदाधिकारी अतिथि के रूप में मौजूद थे। बच्चियों की प्रतिभा देखकर पैरामाउंट के पदाधिकारियों ने विधि देशवाल को भविष्य में किसी भी कोचिंग के लिए पैरामाउंट की किसी भी ब्रांच में फ्री कोचिंग की घोषणा की।