[bs-embed url=”https://youtu.be/MrjpWR_kBWk”]https://youtu.be/MrjpWR_kBWk[/bs-embed]
फरीदाबाद-मनोज राजपूत
फरीदाबाद की कंपनियों में हीरो मोटरसाइकिल के नकली पार्ट्स बनाने का गोरखधंधा लगभग पिछले 2 साल से चल रहा था, हीरो कंपनी के जाली ब्रेकशू बनाए जा रहे थे। पुलिस की माने तो इन दोनों कंपनियों में जाली माल बनाया जा रहा था। कंपनी की ओर से सुरेश कौशिक ने शिकायत की और उन्हें बताया कि यहां पर उनकी कंपनी के नाम से बनाए जा रहे पार्ट्स बनाने का गोरखधंधा चल रहा है। पुलिस की माने तो सुरेश कौशिक के साथ पुलिस ने जब फरीदाबाद की कृष्णा कॉलोनी की गली नंबर 3 और 4 स्थित दोनों कंपनियों में छापामारी की तो वहां भारी मात्रा में हीरो कंपनी का जाली माल मिला। फिलहाल पुलिस ने सारे माल को अपने कब्जे में ले लिया है और कंपनी मालिकों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट की धारा 63 और 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।शिकायतकर्ता सुरेश कौशिक ने बताया कि वो हीरो और बजाज कंपनी के प्रतिनिधि है और उनका काम यही देखना है कि कंपनी का फर्जी माल कहां पर बनाया जा रहा है। इन नकली कमापनियों के बारे में भी सुरेश को जानकारी मिली थी जिसके बाद उन्होंने पुलिस को कंप्लेंट कर इनका भांडा फोड़ कराया।